
बगदाद। अमरीका ने इराक में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। US वायुसेना ने कथित तौर पर ISIS बहुल वाले द्वीप पर 40 टन बम गिराया। बताया जा रहा है कि यह बम लेजर गाइडेड है।
F-15 और F-35 फाइटर प्लेन की ली मदद
कानस नाम के इस द्वीप पर अमरीकी सेना ने F-15 और F-35 फाइटर प्लेन की मदद से ये बम गिराए हैं। यह द्वीप मध्य इराक में टिगरीस नदी के पास स्थित है। दावा था कि यह लड़ाकू जिहादियों का गढ़ था। उनको खत्म करने के लिए अमरीकी सेना ने इतना बड़ा कदम उठाया।
गिराया 36,000 किलोग्राम बम
ऑपरेशन के प्रवक्ता ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। ट्वीट में वीडियो पोस्ट करते हुए प्रवक्ता ने लिखा, 'अमरीकी वायुसेना F15 और F35 जेट्स द्वारा एक Daesh infested द्वीप पर 36,000 किलोग्राम (40 यूस टन) बम गिराए जाने के बाद कुछ ऐसा नजारा दिखता है।' बता दें कि Daesh अरब भाषा में अपमानसूचक शब्द है, जिसे ISIS के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Updated on:
12 Sept 2019 10:52 am
Published on:
11 Sept 2019 02:19 pm

बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
