
Army Chief Bipin Rawat india pakistan news
नई दिल्ली। अमरीका ने सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति से दोनों देशों की सेनाओं के बीच संयुक्त सहयोग को मजबूत करने में मदद मिल सकेगी। गौरतलब है कि सीडीएस के पद पर जनरल रावत की नियुक्ति 31 दिसंबर यानी आज से प्रभावी होने जा रही है।
विदेश मंत्रालय के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने ट्वीट कर रावत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने पर जनरल बिपिन रावत को शुभकामनाएं। उनकी नियुक्ति से अमरीका और भारत की सेनाओं के बीच संयुक्त सहयोग को बढ़ाने का मौका मिल सकेगा। इसके साथ-साथ सैन्य संबंध और मजबूत होंगे।
सरकारी आदेश के मुताबिक सीडीएस के पद पर जनरल रावत की नियुक्ति 31 दिसंबर से प्रभावी होगी। जनरल रावत ने 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद संभाल लिया है। वह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। सेना प्रमुख बनने से पहले उन्होंने पाक से लगी नियंत्रण रेखा,चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा और पूर्वोत्तर में विभिन्न संचालनात्मक जिम्मेदारियां संभाल चुके थे।
सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बीते मंगलवार 24 दिसंबर को सीडीएस का पद बनाए जाने को मंजूरी दी थी। तीनों सेनाओं से जुड़े सभी मामलों में रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार के तौर पर काम करेगा। सीडीएस की मुख्य जिम्मेदारी अभियानों में संयुक्तता लाकर संसाधनों के इष्टतम इस्तेमाल के लिए सैन्य कमानों की पुनर्संरचना करना है।
Updated on:
01 Jan 2020 08:45 am
Published on:
31 Dec 2019 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
