पेंसलवेनिया ( Pennsylvania ) इलाके में हुई यह भयंकर टक्कर घायल 60 में से दो की हालत बेहद गंभीर
वाशिंगटन। अमरीका से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। पेंसलवेनिया ( Pennsylvania ) इलाके में कई गाड़ियां टकरा गईं। इस घटना ( road accident ) में पांच लोगों की जान गई है। इसके साथ ही 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसा एक यात्री बस के कंट्रोल खोने के कारण हुआ है। इस बारे में अमरीकी मीडिया के हवाले से जानकारी मिल रही है।
बस के अलावा तीन ट्रैक्टर-ट्रेलर और एक कार चकनाचूर
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में यात्रियों से भरी बस के अलावा तीन ट्रैक्टर-ट्रेलर और एक कार चकनाचूर हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ है बस रॉकअवे से होकर न्यू जर्सी से सिनसिनाटी जा रही थी। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों की उम्र सात साल से लेकर 67 साल के बीच है। घायल 60 में से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। वहीं, मारे गए लोगों में दो ड्राइवर भी शामिल है।
घायलों को गाड़ी से निकालने में सुबह से हुई शाम
आपको बता दें कि यह हादसा रविवार को हुआ। बताया जा रहा है कि गाड़ियों के बीच टक्कर सुबह ही हो गई थी लेकिन सबके बीच ऐसी भिड़ंत हुई थी कि घायलों को उनके अंदर से निकालने में शाम हो गई। इसी देरी के चलते घायलों में से कुछ की जान चली गई। अभी मारे गए तीन अन्य के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है।