
मतलब हद है कुछ इंसान तो ऐसे होते हैं कि किसी का भी मजाक बनाने से पीछे नहीं हटते... भई ठीक है मजाक अपनी जगह है लेकिन अगर बात भूतों वाली आ जाए तो इंसान को डरना चाहिए ना... भई भूतों की भी अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट होती है। ऐसे थोड़े ही है कि अगर कोई भूत दिखेगा तुम मजाक बना दोगा। मान लो तुम्हें ही भूत दिख गया और तुम्हें उसे देखकर हसने लगो... सोचो भूत को कैसा लगेगा यह देखकर.. वो क्या सोचेगा कि मैं तो इसे डराना चाह रहा था। पर यह है कि मुझे देख हस रहा है या फिर हस रही है। भई ऐसे थोड़े ही है, न ऐसे चलेगा। अब आप खुद देखो ना आपको कोई सब्जी वाला मिला.. जिसका काम सब्जी बेचना है। आप उसे देखते साथ ही हसने लग जाओ तो ऐसे तो वो आपको पागल समझेगा ना। सोचों जरा भूत पर क्या बीत रही होगी। जब भूत का लोगों ने मजाक बना दिया।
अब देखो ना इंसान तो इंसान, इस दुनिया के भूत भी हाईटेक होते जा रहे हैं। ऊपरवाले का तो पता नहीं, पर भूत-प्रेत, पिशाच, चुड़ैल, डायन, नाग-नागिन अकसर दर्शन देते रहते हैं। अब हम सबने इनसे जुड़े किस्से-कहानियां सुनी हैं। हमारी फ़िल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री ने भी आज तक इन्हें जिंदा रखा हुआ है। अब हमारे दिमाग में भूत की क्या इमेज है कि भूत उल्टे पांव, सफ़ेद साड़ी, लंबे बाल होंगे। ऐसे ही कुछ लक्षण डायन और चुड़ैलों के भी होंगे। जब भी हम रात में बात करने के लिए ग्रुप में बैंठते हैं और हमारे पास बात करने के लिए कोई टॉपिक नहीं होता, तो सबका सबसे फेवरेट भूतों का होगा। लेकिन बात अगर ग्रुप तक होती थी तो ठीक भी था। अब तो सोशल मीडिया पर भी इनके चर्चे अकसर होते हैं। भूतों पर मेमेज और वीडियोज बनाए जाते हैं। लेकिन पाकिस्तान के मशहूर गायक फ़ाख़िर महमूद ने चुड़ैल की असली तस्वीर डाली तो सब तरफ़ तहलका मच गया। पाक़िस्तान के हैदराबाद की एक छत पर बैठी इस चुड़ैल पर ज़ोरों-शोरों से चर्चाएं होने लगी।
फ़ाख़िर महमूद द्वारा फोटो डालने के बाद उनकी इस फोटो पर ऐसे ऐसे फनी कमेंट आए कि हमने जरा भी एडिट नहीं किया। आप भी देखें पढ़े यह कमेंट्स
डरने की क्या बात है। पापा की परी बिना मेकअप के फ़ेसबुक पर है।
ये औरत पहली बार केक बना रही थी और सारी मैदा इस पे गिर गई. बेचारी को सारे चुड़ैल समझ रहे थे।
लोड शेडिंग के कारण इस बेचारी को छत पर बाल खोलकर बैठना पड़ा।
जब अपनी गर्लफ़्रेंड को पहली बार बिना मेकअप के देखो।
ये सोशली ऐक्टिव चुड़ैल फ़ेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंडकिन पर पोस्ट कर रही हैं।
मना भी किया था के मेकअप के बग़ैर बाहर मत निकलना, लेकिन तुम लोग सुनते कहां हो मेरी।
Published on:
05 Oct 2017 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
