19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक महिला को सिर्फ चार दिन में 100 पुरुषों से संबंध बनाने को किया मजबूर, जानें क्या है मामला

विश्वास के नाम पर धोखे की शर्मनाक घटना सामने आई

2 min read
Google source verification
Woman forced to sex with 100 men in 4 days

Woman forced to sex with 100 men in 4 days

फ्लोरिडा. नौकरी मांगने गयी महिलाओं के शारीरिक शोषण की घटनाएं तो जब-तब सामने आती ही रहती हैं, लेकिन ये मामला इस अर्थ में कुछ अलग है कि इस मामले में महिलाओं का न सिर्फ शारीरिक शोषण किया जाता था, बल्कि उन्हें सेक्स रैकेट में झोंक दिया जाता था. एक महिला ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि आरोपी ने उसे सिर्फ चार दिनों के भीतर सौ लोगों के साथ संबंध बनाने पर मजबूर किया. वह आरोपी के पास नौकरी मांगने गयी थी.

महिला ने पुलिस को बताय है कि वह एक वेबसाइट के जरिये आरोपी रॉबर्ट के सम्पर्क में आई जिसमें मॉडल बनाने की बात कही गयी थी. वह खुद स्विम सूट की मॉडलिंग करना चाहती थी, इसीलिए उसने वेबसाइट पर दिए गए पते पर पहुंची और नौकरी की मांग की. उसके बाद उसके साथ जो घटनाएं घटीं, वह उसके जीवन को बर्बाद करने वाली थी. उसने बताया कि सिर्फ चार दिनों के भीतर उसे सौ लोगों से संबंध बनाने को मजबूर किया गया. उसके मना करने पर रॉबर्ट उसकी फोटो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देता था, जिसकी वजह से महिलाएं उससे डर जाती थीं.

पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि रॉबर्ट के खाते में भारी मात्रा में पैसे जमा किये गए हैं जो उसने महिलाओं के बदले में अपने ग्राहकों से लिए हैं. इस तरह उसने भारी भरकम धनराशि जमा कर ली थी. ग्राहकों के तीन हजार से नौ हजार रूपये तक वसूलने की बात सामने आई है. पुलिस ने बताया है कि इस महिला के सामने आने के बाद कुछ और भी महिलाएं सामने आई हैं जिन्होंने अपने साथ हुई घटनाओं को पुलिस से साझा किया है. महिलाओं ने उनसे चाकू की नोक पर संबंध बनाने का भी दावा किया है.
पुलिस ने आरोपी रोबर्ट के खिलाफ महिला को धोखा देने, सेक्स रैकेट चलाने और वित्तीय अनियमितता के मामले दर्ज कर लिए हैं. दोष साबित होने पर उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.