कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में 18 मई को आम चुनाव होने वाले हैं और उसको लेकर सभा राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मौरिसन भी चुनाव प्रचार के लिए निकले। इस बीच एक महिला ने पीएम स्कॉट पर अंडा फेंक दिया। इस तरह से कई नेताओं के साथ यह वाकया हुआ। आम पब्लिक के बीच कई लोगों ने नेताओं पर अंडे फेंके। हालांकि कई ने तो अंडा फेंकने वाले की पिटाई भी कर दी तो कई ने शांत स्वीकर भी कर लिया। ऑस्ट्रेलिया में चुनाव के बीच इस तरह से नेताओं पर अंडा फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।