
टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए समय—समय पर अच्छे और सस्ते प्लान्स लेकर आती है। हाल ही एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए हाई—स्पीड डेटा के साथ फ्री कॉलिंग जैसे ऑफर लेकर आई थी। अब कंपनी की तरफ से प्रीपेड रिचार्ज करने पर कैशबैक का ऑफर भी दिया जा रहा है। इसमें एयरटेल की तरफ से 50 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके लिए प्रीपेड यूजर्स को अमेजन पे से रिचार्ज करना होगा।
कलेक्ट करने होंगे कैशबैक रिवॉर्ड
एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स को कैशबैक का लाभ लेने के लिए अमेजन पे से रिचार्ज करना होगा। हालांकि, यह ऑफर सभी के लिए नहीं है। यह ऑफर सिर्फ Amazon Prime मेंबर्स के लिए ही है। Amazon Prime मेंबर्स को एयरटेल का प्रीपेड नंबर रिचार्ज करने पर 50 प्रतिशत या फिर 40 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को अमेजन अकाउंट से कैशबैक रिवॉर्ड कलेक्ट करने होंगे।
ऑफर 30 अक्टूबर तक ही
यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए ही है। कंपनी के इस ऑफर का लाभ 30 अक्टूबर तक ही उठा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपने अमेजन-पे बैलेंस से प्रीपेड नंबर पर रिचार्ज करना होगा। इस ऑफर का फायदा एयरटेल के एप,वेबसाइट पर जाकर Amazon Pay UPI की मदद से रिचार्ज करने पर नहीं मिलेगा। यूजर्स को जो कैशबैक अमाउंट मिलेगा वह रिचार्ज करने के तीन दिन बाद अकाउंट में आ जाएगा।
बढ़ी एयरटेल की यूजर्स संख्या
बता दें कि हाल ही ट्राई ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें बताया गया था कि इस वर्ष एयरटेल के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जुलाई माह में जियो और एयरटेल की यूजर्स संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली। जुलाई में जियो के ससब्सक्राइबर्स की संख्या में 35.5 लाख नए यूजर्स जुड़े। अब जियो के कुल यूजर्स की संख्या 40.08 करोड़ है। वहीं जुलाई माह में ही एयरटेल ने 32.6 लाख सब्सक्राइबर्स नए जोड़े। अब एयरटेल के कुल यूजर्स की संख्या 31.99 करोड़ है।
Published on:
15 Oct 2020 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
