
Apple COVID-19 App
नई दिल्ली: कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अमेरिका की टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने भी कोविड-19 स्क्रीनिंग साइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। एप्पल कोरोनावायरस ऐप की खासियत है कि ये सीडीसी ( सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ), व्हाइट हाउस टास्क फोर्स और फेमा के साथ जुड़ा है। स्क्रीनिंग टूल की बात करें तो ये यूजर्स को कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी देगा और जागरूक करेगा।
Apple COVID-19 App से मिलेगी सही जानकारी
एप्पल के वेबसाइट और ऐप के जरिए यूजर्स कोरोनावायरस से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं, जिसका जवाब उन्हें सीडीसी के विशेषज्ञ द्वारा दिया जाएगा। एप्पल ने लॉन्चिंग के दौरान कहा कि यूजर्स के सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे। साथ ही यहां यूजर्स को वायरस से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा एप्पल ने बताया कि सिरी को कोरोना वायरस के बारे में नहीं पता है। जब सिरी से पूछा गया कि कैसे पता चलेगा कि मुझे कोरोना वायरस है, तो सिरी ने सीडीसी से जुड़ी जानकारी दी और ऐप स्टोर से टेलीहेल्थ ऐप को डाउनलोड करने की बात कही।
कोरोनावयरस के चलते भारत को लॉकडाउन कर दिया गया है। ताकि देश में बढ़े कोरोनावायरस के केस को रोका जा सके। इस कोविड-19 से 850 से ज्यादा लोग संक्रमित है तो वहीं 20 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में सरकार लोगों की मदद के लिए काफी प्रयास कर रही है ताकि वो एक-दूसरे के संपर्क में न आ सके। सरकार ने इसके लिए हेल्फलाइन नंबर, व्हाट्सऐप नंबर, मेल और ऐप भी लॉन्च किया है ताकि लोगों को कोरोना वायरस से जुड़ी सही जानकारी दी जा सके और उन्हें इससे बचाया जा सके।
Published on:
28 Mar 2020 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
