17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asus Zenfone Max Pro M2 यूजर्स को मिला Android 10 अपडेट

Zenfone Max Pro M2 कंपनी का एक बेहद ही पॉपुलर स्मार्टफोन है जिसे ग्राहकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला था जिसे देखते हुए कंपनी ने इसमें Android 10 OS अपडेट देने का फैसला किया था।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Feb 02, 2020

Zenfone Max Pro M2 Android 10 OS Update

Zenfone Max Pro M2 Android 10 OS Update

नई दिल्ली: Asus Zenfone Max Pro M2 यूज़र्स के लिए अब खुशखबरी है, दरअसल यूजर्स अब अपने स्मार्टफोन में Android 10 OS ( ऑपरेटिंग सिस्टम ) चला सकते हैं। दरअसल Asus ने Zenfone Max Pro M2 के लिए एंड्रॉयड बीटा ( Android Beta ) अपडेट रिलीज कर दिया है। इसके बाद अब आप अपने स्मार्टफोन को अपडेट करने के बाद इस OS का इस्तेमाल कर सकते हैं। Zenfone Max Pro M2 कंपनी का एक बेहद ही पॉपुलर स्मार्टफोन है जिसे ग्राहकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला था जिसे देखते हुए कंपनी ने इसमें Android 10 OS अपडेट देने का फैसला किया था।

JioTVCamera लॉन्च, टीवी से कर सकते हैं फुल-स्क्रीन वीडियो कॉल

आपको बता दें कि भारत में कंपनी ने Zenfone Max Pro M2 को दिसंबर 2018 में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत भी ज्यादा नहीं थी जिसकी वजह से हर बजट के लोग इसे आसानी से अफोर्ड कर पा रहे थे। इस स्मार्टफोन में जबदरस्त फीचर्स दिए गए थे जो ग्राहकों को काफी पसंद आए थे साथ ही इसका कैमरा भी काफी अच्छा है।

यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 अपडेट फिलहाल बीटा वर्ज़न में रिलीज किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी Android 10 का स्टेबल वर्ज़न जल्द ही रिलीज कर सकती है। अगर आप भी भी ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 यूज़र हैं और एंड्रॉयड 10 को अपडेट करना चाहते हैं तो आप इसे कंपनी के सपोर्ट पेज पर जाकर इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। यह Android 10 बीटा वर्ज़न WW-17.2018.1912.409 बिल्ड नंबर के साथ आता है।

Android 10 बीटा वर्ज़न अपडेट के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

कंपनी ने इस अपडेट के डाउनलोड पेज पर अपडेट के कुछ फीचर्स की जानकारी भी दी है। इस अपडेट के बाद यूज़र्स को डार्क थीम, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में स्मार्ट रिप्लाई, प्राइवेसी कंट्रोल, फोकस मोड आदि फीचर्स मिल जाएंगे। इसमें एंड्रॉयड 10 में मिलने वाले नया जेस्चर कंट्रोल भी दिए गए हैं।

Budget 2020: मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा भारत, डेटा-सेंटर पार्क बनाने का किया ऐलान

ये है इस अपडेट की खामी

Android 10 Beta को अपडेट करने के बाद जहां आपको कुछ नये फीचर्स मिलेंगें वहीं इसमें कुछ खामिया भी हैं जिनमें से एक इसके वीडियो रिकॉर्डिंग से जुड़ी है। दरअसल वीडियो रिकॉर्ड करते समय EIS ( इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन ) ढ़ंग से काम नहीं करेगा। जानकारी के मुताबिक़ यह खामी बीटा वर्जन में ही है और स्टेबल वर्जन आने के बाद यह खामी भी दूर हो जाएगी।