
नई दिल्ली: रेल से यात्रा करने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन कई लोग तो ऐसे हैं जिन्हें कही जाना बहुत जरूरी होता है, लेकिन तुरंत टिकट न मिल पाने के कारण उन्हें या तो ट्रेन छोड़नी पढ़ जाती है या फिर बिना टिकट के यात्रा करना पड़ जाताहै। इतना ही नहीं कई बार देरी के चलते हम खाना नहीं तैयार कर पाते और बिना कुछ लिए निकल जाते हैं। ऐसे में ट्रेन में भूखे ही सफर करना पड़ा जाता है। ऐसी ही कुछ समस्याओं को आज हम दूर करने के लिए कुछ ऐप्स की जानकारी साझा करेंगे, जिसकी मदद से आप ट्रेन में आसानी से यात्रा कर सकते हैं।
Ticket Jugaar
कई ट्रेन का टिकट कन्फर्म न होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में यह ऐप आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके जरिए उस रूट पर चलने वाली दूसरे ट्रेनों की जानकार ले सकते हैं। साथ ही इसकी मदद से टिकट भी बुक करा सकते हैं। इससे आपको यह भी पता चल जाएगा कि जिस ट्रेने से आप सफर कर रहे हैं वो कितनी घंटों में आपको पहुंचाएगी।
Rail Yatri
रेल यात्री ऐप में टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस चैक, लाइव ट्रेन स्टेटस, सीटों की उपलब्धता और फूड ऑर्डर समेत कई दमदार फीचर्स है। इतना ही नहीं यह ऐप आपको स्टेशन के आस-पास के होटल और हॉस्पिटल्स की भी जानकारी देने में मददगार साबित होगा। इसे अब तक से सबसे अच्छे ऐप में गिना जाता है और ऐसा कहना गलत भी नहीं है।
Trainman
वेटिंग टिकट की समस्या से आज के समय सभी यात्री परेशान है। चाहिए एक महीने पहले भी वो टिकट क्यों न करा लें, लेकिन फिर भी टिकट कन्फर्म नहीं होती है। ऐसे में इस ऐप की मदद ले सकते हैं। दरअसल, ये ऐप टिकट प्रेडिक्शन के जरिए आपको ये बता देगी कि टिकट कन्फर्म होगी या नहीं। साथ ही इसके जरिए आप पीएनआर स्टेटस, कोच और सीट की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि ऑफलाइन में भी ये ऐप काम करता है यानी इंटरनेट बंद हो जाने के बाद भी आप रनिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।
TravelKhana
आज-कल ट्रेन में जो सबसे बड़ी समस्या देखने को मिलती है वो खाने की है। जी हां कई बार सुनने को मिलता की इस ट्रेन में खाने की अच्छी व्यवस्था नहीं है। तो कई लोग यात्रा के दौरान खाना ले जाना भूल जाते और उन्हें ट्रेन का खाना पसंद नहीं आता है। ऐसे में स्वादिष्ट खाना खाने के लिए इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करें और खाना बुक करने के लिए पीएनआर नंबर डाले, जिसके बाद आपका ऑर्डर सीछे आपकी सीट पर मिलेगा।
Published on:
20 Apr 2018 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
