
नई दिल्ली: इस महंगाई के दौर में अगर आप अपने जॉब के अलावा भी अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके काम की है। हम आपको कमाई के एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं। बल्कि आप घर बैठे ही कुछ समय व्यक्त कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपका खुद का कोई वेबसाइट होना जरूरी है। या अगर आप ब्लॉगर ( blogger ) हैं तो आपके लिए कमाई करने काफी आसान होगा। आप अपनी वेबसाइट के जरिए कुछ लोकप्रिय वेबसाइट्स की सर्विस या प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर कमीशन पा सकते हैं। इसे एफिलिएट मार्केटिंग ( affiliate marketing ) कहते हैं, तो आइए विस्तार से जानते हैं इस मार्केटिंग के बारे में।
ऐसे होती है कमाई
एफिलिएट मार्केटिंग एक कमीशन बेस्ड बिजनेस होता है। जब आप इस प्रोग्राम के तहत अपने वेबसाइट पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करेंगे और आपके द्वारा शेयर किए गए बैनर या लिंक पर कोई विजिटर क्लिक करता है तो वो प्रोडक्ट्स बेस्ड कंपनी की वेबसाइट पर पहुंच जाएगा। इसके बाद अगर वह विजिटर उस प्रोडक्ट की खरीदारी करता है या किसी सर्विस के लिए साइन अप करता है तो उसके बदले में वह कंपनी आपको कमीशन देती है।
ऑनलाइन कंपनियां देती हैं कमीशन
आज लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट और सर्विस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इसके जरिए आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और अमेजन ( Amazon ) पर मौजूद प्रोडक्ट्स को अपने साइट पर एडवरटाइज के लिए उपलब्ध करा सकते हैं। दूसरी कंपनी है मेक माई ट्रिप ( Make my trip ) जो इस काम के लिए अच्छा कमीशन देती है। हालांकि इसके लिए ट्रैवल ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है। इसी तरह के कई ऐसी ऑनलाइन कंपनियां हैं जिनके प्रोडक्ट्स या सर्विस को आप अपने वेबसाइट पर प्रमोट कर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।
Published on:
24 Jul 2019 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
