
फेसबुक ने शुरू किया M ट्रांसलेशन फीचर, अब चैटिंग में विदेशी भाषा नहीं बनेगी रुकावट
नई दिल्ली: काफी समय से फेसबुक यूजर्स को जिस मैसेंजर में जिस नए फीचर का इंतजार था वो अब पूरा हो चुका है, दरअसल फेसबुक ने कुछ समय पहले 'M ट्रांसलेशन' फीचर की घोषणा की थी और अब ये फीचर यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। यह फीचर दरअसल में एक ट्रांसलेटर है जो कई भाषों को ट्रांसलेट का सकता है ऐसे में आप इंग्लिश में अपनी चैट लिखकर इसे किसी और भाषा में बदल सकते हैं।
Facebook और WhatsApp की छुट्टी करने आ गया Google SMS, जानें क्या हैं फीचर्स
बता दें कि फेसबुक ने अपने M ट्रांसलेशन फीचर को अमेरिका और मैक्सिको के यूजर्स को देना शुरू कर दिया है और ये यूजर्स अपना मैसेंजर अपडेट करके इसका लाभ उठा सकते हैं। M ट्रांसलेशन फीचर आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस सिस्टम पर आधारित है जिसे M सजेशन भी कहा जाता है। बता दें कि इसकी मदद से आप सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज को स्पैनिश में और स्पैनिश को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए कब तक शुरू किया जाएगा इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है फिलहाल भारतीय यूजर्स को उम्मीद है कि ये फीचर हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करे।
बता दें कि इस फीचर में यूजर को अगर दूसरी भाषा में मैसेज आते हैं तो उन्हें एक बटन दबाकर अपनी भाषा में कन्वर्ट किया जा सकता है साथ ही आप इस ट्रांसलेशन फीचर को स्थायी रूप से सेट भी कर सकते हैं। फेसबुक का ये फीचर अभी स्पैनिश और इंग्लिश लैंग्वेज को ही सपोर्ट करता है लेकिन कंपनी आने वाले समय में इसे और भाषाओं के लिए भी शुरू करने वाला है जिससे कई देशों के लोग इस फीचर का लाभ ले पाएंगे।
Published on:
23 Jun 2018 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
