
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) अब वीडियो स्ट्रीमिंग सेक्टर में कदम रखने जा रही है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी के इस नए सर्विस का नाम फ्लिपकार्ट वीडियोज होगा। इतना ही नहीं कंपनी अपने इस सर्विस को यूजर्स तक मुफ्त में मुहैया कराएगी।
फ्लिपकार्ट वीडियोज के कंटेंट में शॉर्ट वीडियो व फिल्म्स, फुल लेंथ मूवीज और कई सीरीज शामिल होंगे। इसके लिए कंपनी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक प्रोडक्शन हाउसेस के साथ मिलकर अपनी वीडियो कंटेंट सर्विस की शुरुआत करेगी। कंपनी के सीईओ कल्याण कृष्णमुर्ति ने कहा है कि हम इस सर्विस के लिए काफी इन्वेस्ट कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि यूजर्स फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग के अलावा भी समय दें। इस कदम के जरिए कंपनी 20 करोड़ और इंटरनेट यूजर्स तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
फ्लिपकार्ट का वीडियो स्ट्रीमिंग साइट अभी प्लानिंग स्टेज में है जिसकी वजह से इसके बारे में ज्यादा नहीं कहा जा सकता है। वहीं, इसकी प्रतिद्वंदी कंपनी अमेजन ( Amazon ) अपने अमेजन प्राइम सर्विस के जरिए यूजर्स तक वीडियो कंटेंट मुहैया करवाती है। ऐसे में फ्लिपकार्ट वीडियोज के आने के बाद अमेजन के वीडियो कंटेंट को कड़ी टक्कर मिल सकती है। हाल ही में भारतीय यूजर्स में वीडियो कंटेंट के बढ़ते इंटरेस्ट को देखते हुए नेटफ्लिक्स ( Netflixs ) ने अपना सबसे सस्ता 199 रुपये का प्लान पेश किया है। इसके अलावा भी मार्केट में हॉट स्टार और रिलायंस जियो जैसी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस मौजूद हैं।
Published on:
06 Aug 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
