
happy new year 2019 video download
नई दिल्ली: सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook एक बार फिर से दुनियाभर के कई हिस्से में कुछ समय के लिए ठप हो गया था। इसकी वजह से कई यूजर्स को फेसबुक चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। यूजर्स प्लैटफॉर्म पर न्यूज फीड नहीं देख पा रहे थे लेकिन उन्हें अपनी प्रोफाइल दिखाई दे रही थी। फेसबुक के डाउन होने करे बाद कई यूजर्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर इसकी शिकायत की। साथ ही लोगों ने ट्वीट कर यह भी जानकारी दी कि उनके फोटो, स्टेटस और वीडियो ठप होने के दौरान पोस्ट हो रहे हैं।
ठप होने के दौरान कई यूजर्स का न्यूज़ फीड पेज अपलोड नहीं हो रहा था। वहीं, फेसबुक खोलने पर 'समथिंग वेंट रॉन्ग' और 'ट्राई रिफ्रेशिंग द पेज' का मेसेज दिखाई दे रहा था। फिलहाल किन दिक्कतों के कारण फेसबुक ठप हुआ था इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी की तरफ से इस दिक्कत को लेकर अभी कोई बयान भी जारी नहीं किया गया है।
आपको बता दें फेसबुक के अचानक ठप होने की यह घटना पहली बार नहीं हुई है इससे पहले भी इसके डाउन होनी की खबर सामने आई थी। इस दौरान भी यूजर्स को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर ट्विट किया था और यूजर्स के धैर्य के लिए उन्हें धन्यवाद भी कहा था।
Published on:
18 Nov 2018 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
