
Google Doodle Cricket Game: Play Cricket at Home in Lockdown
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते देशभर में 24 मार्च से 3 मई तक के लिए लॉकडाउन जारी है। इस बीच घरों में बंद लोगों के लिए Google ने अपने कुछ पुराने लोकप्रिय गेम्स की थ्रोबैक Doodle सीरीज ( Google Doodle Games ) शुरू की है। इस सीरीज में आज Doodle में लोकप्रिय गेम क्रिकेट ( Google Doodle Cricket Game ) को जगह दी गयी है। बता दें कि इस गेम को 2017 में पहली बार लॉन्च किया गया था।
Google ने साल 2017 में ICC Champions Trophy का जश्न मनाने के लिए इस गेम को लॉन्च किया था। इस गेम को खेलने के लिए आपको बाहर निकलने की जरूरत नहीं है बल्कि Google पर ही क्रिकेट का मजा ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Google ओपन करना है, जहां Doodle के रूप में क्रिकेट गेम का डिजाइन बना हुआ।
Cricket खेलने के लिए Google के लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद आप क्रिकेट गेम के पेज पर पहुंच जाएंगे। इस पेज पर आपको प्ले का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करते ही आप सीधे क्रिकेट के मैदान में पहुंच जाएंगे। इसमें ग्राफिक्स को बिल्कुल स्टेडियम की तरह ही बनाया गया है और इसमें आपको प्लेयर्स के अलावा दर्शक भी नजर आएंगे। यूजर्स इंटरनेट की मदद से इन गेम्स का आनंद घर बैठे ले सकते हैं और वो बोर होने से भी बच सकते हैं।
Published on:
28 Apr 2020 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
