12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lover ने ब्लॉक कर दिया है नंबर तो ये App करेगा कॉल करने में मदद

अगर आप किसी को चाहते हैं और वो नाराज होकर आपके फोन को रिसीव नहीं कर रहा है। तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं...

2 min read
Google source verification
app

नई दिल्ली: अगर आप किसी को चाहते हैं और वो नाराज होकर आपके मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया है या फिर फोन रिसीव नहीं कर रहा है। तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि आज हम एक ऐसे ऐप की जानकारी आपसे साझा करेंगे, जिसके जरिए आप आसानी से सामने वाले को कॉल करके मना सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि जब नंबर ही ब्लॉक है तो कैसे मनाएं तो बता दें कि यह ऐप उस व्यक्ति को कॉल करने में तो मदद करेगा ही, लेकिन साथ ही आपके नंबर की जगह दूसरे नंबर को उसके फोन पर दिखाएगा ताकी वो किसी अन्य का नंबर समझ कर कॉल रिसिव कर लें।

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के whatsapp को इस आसान ट्रिक से करें Hack, नहीं लगेगी भनक

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए और वहां से Test Me Up ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद आप ऐप को साइनअप करेंं। ऐसा करते ही आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। इस ऐप के शुरू होते ही पांच मिनट का फ्री कॉल मिलेगा। ऐप में नीचे की तरफ कीपैड दिया गया है, जिसकी मदद से आप जिसे कॉल करना चाहते हैं उसका नंबर डायल कर सकते हैं। इसके बाद जैसे ही दूसरे व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल जाएगा उसे आपके नंबर की जगह कोई और नंबर दिखने लगेगा, जिसे वो नहीं पहचान पाएगा कि यह नंबर किसका है और वो रिसीव कर लेगा। इससे आप उससे बात कर सकेंगे और अपनी दिल की बात कह सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Whatsapp की Video कॉल को रिकॉर्ड करने का ये आसान तरीका

बता दें कि अगर आप अपने दोस्तों को यह ऐप शेयर करेंगे तो आपके अकाउंट में पांच-पांच मिनट की फ्री कॉलिंग बढ़ती जाएगी। तो देर किस बात कि आज ही इस ऐप को डाउनलोड करें और नाराज गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, दोस्त या फिर परिवार में किसी भी रुठे सदस्य को मनाने के लिए कॉल करें।