
नई दिल्ली: अगर आप किसी को चाहते हैं और वो नाराज होकर आपके मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया है या फिर फोन रिसीव नहीं कर रहा है। तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि आज हम एक ऐसे ऐप की जानकारी आपसे साझा करेंगे, जिसके जरिए आप आसानी से सामने वाले को कॉल करके मना सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि जब नंबर ही ब्लॉक है तो कैसे मनाएं तो बता दें कि यह ऐप उस व्यक्ति को कॉल करने में तो मदद करेगा ही, लेकिन साथ ही आपके नंबर की जगह दूसरे नंबर को उसके फोन पर दिखाएगा ताकी वो किसी अन्य का नंबर समझ कर कॉल रिसिव कर लें।
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए और वहां से Test Me Up ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद आप ऐप को साइनअप करेंं। ऐसा करते ही आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। इस ऐप के शुरू होते ही पांच मिनट का फ्री कॉल मिलेगा। ऐप में नीचे की तरफ कीपैड दिया गया है, जिसकी मदद से आप जिसे कॉल करना चाहते हैं उसका नंबर डायल कर सकते हैं। इसके बाद जैसे ही दूसरे व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल जाएगा उसे आपके नंबर की जगह कोई और नंबर दिखने लगेगा, जिसे वो नहीं पहचान पाएगा कि यह नंबर किसका है और वो रिसीव कर लेगा। इससे आप उससे बात कर सकेंगे और अपनी दिल की बात कह सकेंगे।
बता दें कि अगर आप अपने दोस्तों को यह ऐप शेयर करेंगे तो आपके अकाउंट में पांच-पांच मिनट की फ्री कॉलिंग बढ़ती जाएगी। तो देर किस बात कि आज ही इस ऐप को डाउनलोड करें और नाराज गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, दोस्त या फिर परिवार में किसी भी रुठे सदस्य को मनाने के लिए कॉल करें।
Published on:
30 Apr 2018 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
