Belkin ने भारत में वायरलेस चार्जर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। इसे ग्राहक आज से Amazon इंडिया और Apple के स्टोर से खरीद सकते हैं। इससे आसानी से iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को चार्ज कर सकते हैं। इससे अलावा 7.5W तक की डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि फोन के बैक कवर को निकाले बिना उसे चार्ज किया जा सकता है। इसमें एक एलईडी इंडीकेटर है जो चार्जिंग के दौरान ग्रीन कलर में जलेगी।