11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस Whatsapp की एक सेटिंग चेंज करने से मिलेगा फायदा, बचाएं दो गुना डेटा

इससे बचने के लिए बस आपको एक सेटिंग को बदलना होगा जिससे फोटो या वीडियो डाउनलोड होने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।

2 min read
Google source verification
whatsapp

बस Whatsapp की एक सेटिंग चेंज करने से मिलेगा फायदा, बचाएं दो गुना डेटा

नई दिल्ली: अगर आपWhatsapp का इस्तेमाल करते हैं और इससे मोबाइल डेटा के ज्यादा खर्च होने से परेशान हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। आपने अक्सर यह देखा होगा कि जब आपको कोई फोटो या वीडियो भेजता है तो वह WhatsApp p पर तुरंत डाउनलोड हो जाता है। इसकी वजह से काफी मोबाइल डेटा खर्च होता है। वहीं, आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हो तो कई सारे वीडियो और फोटो आपको ग्रुप के सदस्यों द्वारा भेजे जाते है जो आपके मतलब की नहीं होती है। इससे बचने के लिए बस आपको एक सेटिंग को बदलना होगा जिससे फोटो या वीडियो डाउनलोड होने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Asus Zenfone 5Z की कीमत हुई लीक, यहां देखें फीचर्स और कीमत

इन स्टेप्स को फॉलो करें-

1. सबसे पहले आपको सेटिंग पर जाना होगा।

2. इसके बाद वहां दिए गए Data and Storage Usage को क्लिक करना है।

3. क्लिक करने बाद उसके अंदर आपको Media Auto Download ऑप्शन दिखाई देगा।

4. इसमें 2 ऑप्शन दिए होंगे When using Mobile data और When using Wifi data

यह भी पढ़ें: Honor की फ्लैश सेल में स्मार्टफोन और कई प्रोडक्ट्स पर मिल रही भारी छूट, ऐसे करें खरीदारी

अगर आप मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो सिर्फ फोटो को अपने आप डाउनलोड करने के लिए ऑन कर दें। वहीं, जब आप वाईफाई का इस्तेमाल करेे तो अॉल मीडिया को ऑन कर दें। इससे आपके मोबाइल डेटा का खर्च काफी कम होगा। इसके अलावा आप नीचे दिए गए Low Data Usage ऑप्शन का भी उपयोग कर कॉल के दौरान इस्तेमाल होने वाले डेटा यूसेज को कम कर सकते हैं। साथ ही रोमिंग के लिए नो मीडिया करने पर आपका डेटा काफी कम खर्च होगा।

यह भी पढ़ें: Whatsapp ग्रुप में होने वाला है ये बड़ा बदलाव, मैसेज करने के लिए लेनी होगी इस शख्स से परमिशन