
बस Whatsapp की एक सेटिंग चेंज करने से मिलेगा फायदा, बचाएं दो गुना डेटा
नई दिल्ली: अगर आपWhatsapp का इस्तेमाल करते हैं और इससे मोबाइल डेटा के ज्यादा खर्च होने से परेशान हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। आपने अक्सर यह देखा होगा कि जब आपको कोई फोटो या वीडियो भेजता है तो वह WhatsApp p पर तुरंत डाउनलोड हो जाता है। इसकी वजह से काफी मोबाइल डेटा खर्च होता है। वहीं, आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हो तो कई सारे वीडियो और फोटो आपको ग्रुप के सदस्यों द्वारा भेजे जाते है जो आपके मतलब की नहीं होती है। इससे बचने के लिए बस आपको एक सेटिंग को बदलना होगा जिससे फोटो या वीडियो डाउनलोड होने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
इन स्टेप्स को फॉलो करें-
1. सबसे पहले आपको सेटिंग पर जाना होगा।
2. इसके बाद वहां दिए गए Data and Storage Usage को क्लिक करना है।
3. क्लिक करने बाद उसके अंदर आपको Media Auto Download ऑप्शन दिखाई देगा।
4. इसमें 2 ऑप्शन दिए होंगे When using Mobile data और When using Wifi data
अगर आप मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो सिर्फ फोटो को अपने आप डाउनलोड करने के लिए ऑन कर दें। वहीं, जब आप वाईफाई का इस्तेमाल करेे तो अॉल मीडिया को ऑन कर दें। इससे आपके मोबाइल डेटा का खर्च काफी कम होगा। इसके अलावा आप नीचे दिए गए Low Data Usage ऑप्शन का भी उपयोग कर कॉल के दौरान इस्तेमाल होने वाले डेटा यूसेज को कम कर सकते हैं। साथ ही रोमिंग के लिए नो मीडिया करने पर आपका डेटा काफी कम खर्च होगा।
Published on:
03 Jul 2018 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
