
JioPhone में अब यूज कर सकते हैं WhatsApp, यहां से App करें डाउनलोड
ऐसे करें Jio Phone में Whatsapp यूज
इसके लिए सबसे पहले जिओ फोन के ब्राउजर वेबसाइट (www.browserling.com) को ओेपन करें और क्रोम बाउजर को सलेक्ट करें। इसके बाद इस वेबसाइट में दिए गए ऐड्रेस बार में web.whatsapp.com को ओपन करें। इस दौरान आपको QR कोड दिखायी देगा। इसके बाद अपने स्मार्टफोन के व्हाट्सएप को जिओ फोन में दिख रहे QR कोड को स्कैन करें। ऐसा करते ही व्हाट्सएप आपके जिओ फोन में खुल जाएगा। बता दें कि यहां आपका व्हाट्सएप तक तक खुला रहेगा जब तक की आप उसे लॉग ऑउट नहीं कर देते हैं।
बता दें कि Youtube पर वैसे कई ऐसे ट्रिक मौजूद हैं ,जिसकी मदद से आप अपने जियो फोन में आसानी से व्हाट्सएप शुरू कर सकते हैं। गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि वो आने वाले दिनों में अपने Jio Phone और jio phone 2 यूजर्स के लिए फेसबुक, वॉट्सऐप और यूट्यूब सपॉर्ट जारी करेगा। लेकिन अभी तक सिर्फ Jio Phone में यूट्यूब और फेसबुक के लिए सपॉर्ट रोलआउट किया है यानी फोन में अभी फेसबुक, डायरेक्शन के लिए गूगल मैप्स और यूट्यूब पर विडियो देख सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को Jio Phone के ऐप स्टोर में जाकर यूट्यूब, फेसबुक और गूगल मैप्स ऐप डाउनलोड करना होगा।
Published on:
20 Aug 2018 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
