14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WhatsApp पर बिना मोबाइल नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज, यह है आसान तरीका

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजना संभव है। हम आपको नीचे एक ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना नंबर सेव किए किसी को भी व्हाट्सएप मैसेज भेज पाएंगे।

2 min read
Google source verification
whatsapp.jpg

WhatsApp

आमतौर पर व्हाट्सएप (WhatsApp) पर मैसेज भेजने के लिए हमें कॉन्टैक्ट नंबर सेव करना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि हम ऑनलाइन कुछ मंगवाते हैं और एड्रेस न मिल पाने के कारण हमें डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को अपनी लोकेशन भेजी पड़ती है। ऐसे में न चाहते हुए भी हमें उसका फोन नंबर सेव करना पड़ता है। लेकिन एक ट्रिक है, जिसकी मदद से हम बिना नंबर के व्हाट्सएप मैसेज (WhatsApp Message) भेज सकते हैं। आइए जानते हैं इस व्हाट्सएप ट्रिक (WhatsApp Trick) के बारे में...

ये भी पढ़ें: WiFi से कनेक्ट होने के बाद भी फोन में नहीं चल रहा है Internet, न हो परेशान, इन आसान तरीकों से करें ठीक

बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें WhatsApp मैसेज:
1. बिना कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए मैसेज भेजने के लिए http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx लिंक कॉपी करें।
2. इसके बाद लिंक में जहां xxxxxxxxxx दिया गया है, वहां कंट्री कोड के साथ उस नंबर को एंटर करें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
3. अब एंटर प्रेस करें।
4. आपके ब्राउजर पर एक नई विंडो ओपन होगी।
5. यहां आपको हरे रंग का मैसेज बटन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
6. इतना करने के बाद आप सीधा व्हाट्सएप के वेब वर्जन पर पहुंच जाएंगे।
7. अब यहां से आप मैसेज भेज पाएंगे।

ये भी पढ़ें: भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये सबसे सस्ते AC, चंद मिनटों में आपके घर को कर देंगे ठंड़ा, शुरुआती कीमत 18,990 रुपये

व्हाट्सएप में जल्द आने वाला है इंस्टाग्राम रील:

लीक्स की मानें तो व्हाट्सएप जल्द अपने प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम रील्स सेक्शन जोडने की तैयारी कर रहा है। यह फीचर कथित तौर पर यूजर्स को मैसेजिंग ऐप से सीधे इंस्टाग्राम रील्स देखने की अनुमति देगा। यह अन्य फेसबुक के स्वामित्व वाले ऐप्स के साथ व्हाट्सएप की एकीकरण योजना का हिस्सा हो सकता है। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम रील्स शॉर्ट वीडियो फीचर है, जिसे पिछले साल सरकार द्वारा टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के बाद पेश किया गया था।