1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां FREE में देखें IPL 2019 का Final मैच, जीतें 25,000 रुपये

IPL 2019 का आज फाइनल मुकाबला मोबाइल में देख सकते हैं लाइव मैच अमेजन दे रहा 25,000 जीतने का मौका

2 min read
Google source verification
IPL 2019

यहां FREE में देखें IPL 2019 का Final मैच, जीतें 25,000 रुपये

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियम लीग ( IPL 2019 ) का आज फाइनल मैच है। मुंबई इंडियन ( Mumbai Indians ) और चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 8 बजे खेला जाएगा। अगर आप ये सोच रहे हैं कि मैच शुरू होने तक घर नहीं पहुंच पाएंगे और इसे देखे से चुक जाएंगे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस मैच को लाइव आप चलते-फिरते भी देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए स्मार्टफोन और लैपटॉप में इंटरनेट का होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Realme 3 Pro के Lightning Purple कलर वेरिएंट की आज रात 12 बजे सेल, जानिए कीमत

IPL 2019 के फाइनल मैच मोबाइल में Hotstar और JioTV ऐप को डाउनलोड करके भी देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार की वेबसाइट Hotstar.com पर भी मैच की लाइव स्ट्रिमिंग देख सकते हैं। बता दें कि Hotstar के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर ही MIvsCSK के बीच होने वाले फाइनल मैच को लाइव देख सकते हैं। ठीक इसी तरह JioTV ऐप पर लाइव मैच देखेने के लिए आपको जियो का प्राइम यूजर्स होना जरूरी है तभी जियो टीवी पर लाइव टीवी चैनल पर इस मैच को देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Amazon Honor Days Sale, 9000 से कम कीमत में खरीदें Honor 9 Lite

इस बीच ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया अपने यूजर्स को एक कॉन्टेस्ट के जरिए 25,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है। इस कॉन्टेस्ट को Guess And Win का नाम दिया है। इसके लिए Amazon ऐप के होम पेज पर जाकर कॉन्टेस्ट का लिंक करें और फिर यहां आपको अनुमान लगाना होगा कि MIvsCSK के बीच होने वाले IPL 2019 का फाइनल मौच कौन सी टीम जीतेगी। इस दौरान आपसे एक सवाल किया जाएगा, जिसके बाद आपका अनुमान लॉक कर दिया जाएगा। बता दें कि एक यूजर एक बार ही इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकता है। Amazon Guess And Win कॉन्टेस्ट आज शाम 7 बजे तक ही खेला जाएगा और इस कॉन्टेस्ट के विजेताओं के नाम का ऐलान महीने के आखिरी यानी 30 मई को किया जाएगा।