29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 की फर्जी खबर फैलाने पर जाना पड़ेगा जेल, Facebook ने उठाया ये बड़ा कदम

Covid-19 की फर्जी खबर फैलाने पर होगी जेल Facebook ने यूजर के खिलाफ किया केस दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
If You Spread Coronavirus Fake News, Facebook will Send You Jail

Coronavirus Fake News

नई दिल्ली: कोरोनावायरस का कहर लोगों को परेशान कर रखा है। इस बीच कुछ लोग गलत जानकारी सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं, जिससे बाकी लोगों में डर पैदा हो रहा है। यही वजह है कि दुनियाभर की सरकार लोगों से लगातार अपील कर रही है कि वो गलत सूचना सोशल मीडिया न दें, लेकिन इसके बाद भी यूजर्स अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं और फर्जी खबर शेयर कर रहे हैं। इस बीच फेसबुक ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एक भारतीय यूजर के खिलाफ गलत जानकारी के मामले में केस दर्ज करवा दिया है।

Fake News शेयर करने पर होगी जेल

फेसबुक ने सॉफ्टवेयर कंपनी चलाने वाले एक भारतीय पर कोरोनावायरस से जुड़ी फर्जी जानकारी और छलावापूर्ण विज्ञापन साझा करने के लिए कैलिफोर्निया की अदालत में मामला दर्ज किया है। फेसबुक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बसंत गज्जर की कंपनी ‘लीडक्लोक’ ने कोरोनावायरस, क्रिप्टोकरेंसी, वजन घटाने की दवाओं की फर्जी जानकारी शेयर की है। इससे पहले फर्जी खबरों को रोकने के लिए व्हाट्सएप ने मैसेज फॉरवर्डिंग को सीमित करके पांच लोगों की जगह एक कर दिया है।

BSNL का बड़ा धमाका, 4 महीने की सर्विस यूजर्स को मिलेगी फ्री

गलत जानकारी फैलाने वालों का डेटा होगा शेयर

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से सभी सोशल मीडिया कंपनियों को आदेश दिया गया है कि वो उन अकाउंट की पहचान करें और डाटा शेयर करें जो कोरोनावायरस की गलत जानकारी व फर्जी खबर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ताकि कोविड-19 अभियान में किसी तरह की दिक्कत न आए और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाई जा सके।