scriptसावधान! अब गूगल सर्च पर लीक हुए WhatsApp यूजर्स के मोबाइल नंबर | Mobile Numbers of WhatsApp Web Users Found on Google Search | Patrika News

सावधान! अब गूगल सर्च पर लीक हुए WhatsApp यूजर्स के मोबाइल नंबर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2021 06:29:13 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

व्हाट्सएप यूजर्स के फोन नंबर इंडेक्सिंग के जरिए गूगल सर्च पर एक्सपोज कर दिए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप वेब वर्जन यूज कर रहे यूजर्स के कॉन्टैक्ट नंबरों की इंडेक्सिंग की जा रही है।

WhatsApp web version

WhatsApp web version

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर से लोगों का भरोसा घटता जा रहा है। इन दिनों WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp New Privacy Policy) का दुनियाभर में विरोध हो रहा है। इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है कि व्हाट्सएप की प्राइवेसी पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, व्हाट्सएप यूजर्स के फोन नंबर इंडेक्सिंग के जरिए गूगल सर्च पर एक्सपोज कर दिए हैं। बता दें कि हाल ही एक रिपोर्ट आई थी जिसमें व्हाट्सएप ग्रुप्स के लिंक भी गूगल सर्च पर देखे गए थे। हालांकि गूगल ने इन्हें हटा दिया था। अब व्हाट्यएप यूजर्स के फोन नंबर लीक होने का मामला सामने आया है।
ऐसे लीक हुए नंबर
सिक्येारिटी रिसर्चर राजशेखर ने आईएएनएस को बताया कि गूगल सर्च में व्हाट्सएप यूजर्स के नंबर देखे गए हैं। बता दें कि व्हाट्सएप को मोबाइल के अलावा लैपटॉप और पीसी में भी चलाया जा सकता है। राजशेखर के अनुसार, यूजर्स के ये नंबर व्हाट्सएप वेब के जरिए लीक हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप वेब वर्जन यूज कर रहे यूजर्स के कॉन्टैक्ट नंबरों की इंडेक्सिंग की जा रही है। राजशेखर ने कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। बता दें कि कई लोग अपने लैपटॉप और पीसी में भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें-नई पॉलिसी पर बचा बवाल तो WhatsApp ने दी यह सफाई, कहा- निजी चैट पर…

whatsapp_web_2.png
ग्रुप चैट लिंक्स भी हुए थे इंडेक्स
बता दें कि हाल ही गूगल सर्च में व्हाट्सएप ग्रुप चैट को इंडेक्स किया गया था। ऐसे में कोई भी अनजान व्यक्ति गूगल सर्च कर इन लिंक्स के जरिए व्हाट्सएप ग्रुप्स में घुसपैठ कर सकता था। हालांकि गूगल ने बाद में इन लिंक्स को हटा दिया था। वहीं व्हाट्सएप ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि मार्च 2020 से व्हाट्सएप ने सभी डीप लिंस पेजेज पर नो इंडेक्स टैग लगा दिया था, जिसके चलते गूगल उन्हें इंडेक्स नहीं कर सकता था। कंपने ने गूगल को यह फीडबैक दिया था कि वो इन चैट्स को इंडेक्स न करें।
यह भी पढ़ें-WhatsApp पर भारी पड़ सकते हैं Telegram के ये गजब के फीचर्स, यहां जानें पूरी डिटेल

पॉलिसी एक्सेप्ट डेट को आगे बढ़ाया
बता दें कि व्हाट्सएप ने 5 जनवरी को नई प्राइवेसी पॉलिसी को यूजर्स के बीच रोल आउट किया था। अब विरोध और कंफ्यूजन को देखते हुए कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि हम अपनी प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करने की डेट को हटा रहे हैं। पॉलिसी को एक्सेप्ट और रिव्यू करने की तारीख अब 8 फरवरी से आगे की जा रही है। वे अब 15 मई तक इसे प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट कर सकते हैं। किसी भी यूजर का अकाउंट 8 फरवरी के बाद डिलीट नहीं होगा। साथ ही व्हाट्सएप का कहना है कि पॉलिसी अपडेट को लेकर यूजर्स के बीच कई अफवाहें भी हैं। कंपनी चाहती है कि यूजर, पॉलिसी को रिव्यू करने के लिए उचित समय लें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो