
Send Message On WhatsApp Without Typing
नई दिल्ली। वाॅट्सऐप (WhatsApp) वर्तमान समय मे सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग एप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। वाॅट्सऐप अपने यूज़र्स को कई तरह के फीचर्स देता है। वाॅट्सऐप की यह कोशिश रहती है कि मौजूदा यूज़र्स तो इस चैटिंग ऐप से जुड़े ही रहे, साथ ही नए यूज़र्स भी इससे जुड़े। वाॅट्सऐप का इस्तेमाल मुख्य रूप से चैटिंग के लिए किया जाता है। यूज़र्स अपने फोन में वाॅट्सऐप पर मैसेज टाइप करके उसे भेजते हैं। पर ऐसा भी एक तरीका है जिससे अपने एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके बिना मैसेज टाइप किए वॉयस असिस्टैंट (Voice Assistant) का इस्तेमाल करके मैसेज भेज सकते हैं।
कैसे भेजे बिना टाइप किए वाॅट्सऐप मैसेज
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर
आईओएस स्मार्टफोन पर
यह भी पढ़े - वाॅट्सऐप पर भेजें गायब होने वाले मैसेज
Published on:
06 Sept 2021 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
