
नई दिल्ली: आजकल लोग पढ़ाई और जॉब की वजह से अपना घर छोड़कर किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाते हैं। इसके बाद काम की भागदौड़ में वो ऐसे फंस जाते हैं कि अपने परिवार और अपने करीबियों को समय नहीं दे पाते है। नतीजतन लोगों का काम तो ठीक चलता है लेकिन उनके रिश्ते में दूरियां आ जाती हैं। इस दूरी की सबसे बड़ी वजह है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप। रिश्तों में जब दूरियां आ जाती है तो लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन ये अब गुजरे जमाने की बात हो गयी है। आज इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे वीडियो चैटिंग ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो लॉन्ग डिस्टेंस की दूरियों को कम कर देंगे।
टैंगो
यह एप्लिकेशन आपको दूर रहकर भी अपने करीबियों के पास होने का अनुभव करवाता हैं, क्योंकि इस ऐप में है डेफिनीशन वीडियो और वॉइस कॉलिंग का ऑप्शन दिया गया है, जिससे आप कहीं भी और कभी भी अपने करीबियों के साथ रूबरू हो सकते हैं। ये ऐप बिल्कुल ही साधारण सा ऐप है जो आपको फोटो शेयरिंग, कालिंग, टेक्स्ट मैसेज और वीडियो चैटिंग जैसे विकल्प देता है जो आपको अपने करीबियों और रिश्तेदारों के पास रखता है।
फेसबुक मैसेंजर
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोग कई सालों से फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल कर रहे है। पुराने फेसबुक मैसेंजर में आपको सिर्फ टेक्स्ट भेजने का ऑप्शन मिलता था लेकिन अपडेटेड मैसेंजर में आपको टेक्स्ट, फोटोज और वीडियो शेयरिंग का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही इस ऐप में आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से वीडियो चैटिंग भी कर सकते हैं वो भी काफी अच्छी क्वालिटी में। तो अगर आपने अब तक ये ऐप नहीं डाउनलोड किया है तो अब कर लीजिए।
हैंगआउट
हैंगऑउट गूगल द्वारा बनाया गया ऐप है जो आपको काफी फास्ट मैसेजिंग और वीडियो चैट का ऑप्शन देता है। इस ऐप की ख़ास बात यह है कि इसमें एक साथ 10 लोगों के साथ वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क पर वीडियो चैट की जा सकती है। इसके ग्रुप वीडियो चैटिंग के ऑप्शन की वजह से इसे काफी पसंद किया जाता है। यह ऐप अच्छी क्वालिटी की फोटो वीडियो भी शेयर करने का ऑप्शन देता है।
फेसटाइम
फेसटाइम एप्पल का इनबिल्ट वीडियो चैट ऐप वीडियो चैटिंग ऐप है जिसे आप सिर्फ आईओएस सिस्टम पर ही पाएंगे। इस ऐप में आप हाई क्वालिटी की वीडियो चैट कर सकते हैं और जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करते हैं इसका फ्रंट कैमरा आपके चेहरे से हाथ तक की लंबाई पर फोकस करता है। यह ऐप आईओएस के साथ इंटीग्रेटेड है और इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी दूसरे सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती।
ऊवू
वीडियो चैटिंग के दीवानों के लिए यह ऐप बहुत काम का है। दरअसल इस ऐप में आप कहीं भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के टच में रह सकते हैं साथ ही यह ऐप आपको हाई-क्वालिटी वीडियो कॉल, वॉयस कॉल और टेक्स्ट मैसेज भेजने का ऑप्शन भी देता है। इस ऐप की मदद से आप एक ग्रुप कॉल में 12 लोगों के साथ हाई क्वालिटी वीडियो चैटिंग कर सकते हैं।
Published on:
28 Apr 2018 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
