scriptThreads rolling out new option for users | Mark Zuckerburg का यह एप लेकर आ रहा क्रांतिकारी फीचर, जानें आपको कैसे होगा फायदा | Patrika News

Mark Zuckerburg का यह एप लेकर आ रहा क्रांतिकारी फीचर, जानें आपको कैसे होगा फायदा

locationजयपुरPublished: Aug 07, 2023 06:04:45 pm

Threads Your Likes Option : मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली थ्रेड्स एक नया 'योर लाइक्स' ऑप्शन ला रहा है, जो यूजर्स को उनकी पसंद की गई पोस्ट देखने की अनुमति देता है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म ने पिछले हफ्ते एंड्रॉइड बीटा पर इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की, लेकिन वीकेंड में कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराना शुरू कर दिया।

Threads Your Likes Option
Threads Your Likes Option

Threads Your Likes Option : मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली थ्रेड्स एक नया 'योर लाइक्स' ऑप्शन ला रहा है, जो यूजर्स को उनकी पसंद की गई पोस्ट देखने की अनुमति देता है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म ने पिछले हफ्ते एंड्रॉइड बीटा पर इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की, लेकिन वीकेंड में कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराना शुरू कर दिया। यूजर्स सेटिंग्स में जाकर योर लाइक्स पर क्लिक कर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.