6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Twitter पर आने वाले बड़े चेंज के बारे में Elon Musk ने दिया नया अपडेट, ये अकाउंट्स भी होंगे शामिल

Update In Twitter's New Change: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर नए चेंज के बारे में एलन मस्क ने हाल ही में जानकारी दी थी। अब एलन ने उस चेंज के बारे में एक नए अपडेट की भी जानकारी दी है।

2 min read
Google source verification
elon-musk-twitter.jpg

Elon Musk

एलन मस्क (Elon Musk) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदे 5 महीने पूरे हो चुके हैं। एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स में ट्विटर का टेकओवर किया था। इस दौरान ट्विटर में कई चेंज हुए हैं और इनका सिलसिला अभी भी जारी है। हाल ही में एलन ने ट्विटर में जल्द आने वाले नए चेंज के बारे में जानकारी दी थी। एलन ने बताया था कि आने वाले 15 अप्रैल से ट्विटर पर सिर्फ वेरिफाइड यूज़र्स (जिनके पास ब्लू चेकमार्क/टिक है) ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की 'For You' टैब की रिकमेंडेशन में दिखाई देंगे। इतना ही नहीं, ट्विटर के पोल्स में वोट देने का अधिकार भी सिर्फ वेरिफाइड यूज़र्स के पास ही रहेगा।

एलन ने ट्विटर में आने वाले इस चेंज की वजह बताते हुए लिखा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले बॉट्स के झुण्ड को ट्विटर पर रोकने का यहीं वास्तविक तरीका है। अब एलन ने इस चेंज के बारे में एक नया अपडेट भी शेयर किया है।

क्या है नया अपडेट?

एलन ने 15 अप्रैल से ट्विटर में आने वाले चेंज के बारे में नए अपडेट के बारे में हाल ही में जानकारी शेयर की। एलन ने बताया कि इस चेंज के बाद भी ऐसे ट्विटर अकाउंट्स जिन्हें आप फॉलो करते हैं, वो भी 'For You' टैब की रिकमेंडेशन में दिखाई देंगे।


यह भी पढ़ें- Twitter की वैल्यू घटी, 5 महीने में हुई आधी से भी कम

Twitter में लगातार हो रहे हैं चेंज

जब से एलन ने ट्विटर खरीदा है, उसमें लगातार चेंज हो रहे हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद एलन ने यह साफ कर दिया था कि उनकी लीडरशिप में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई चेंज किए जाएंगे। पिछले 5 महीने में ट्विटर में कई नए फीचर्स जोड़े गए, कुछ पुराने फीचर्स में चेंज किए गए, ट्विटर के लेआउट में भी चेंज हुआ। आने वाले समय में भी ट्विटर में चेंज का सिलसिला जारी रहने वाला है।