
WhatsApp Face ID feature keeps chats privacy safe
नई दिल्ली। वाॅट्सऐप (WhatsApp) वर्तमान समय मे सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग एप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। दुनियाभर में लोग चैटिंग के लिए वाॅट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में वाॅट्सऐप की कोशिश रहती है कि यूज़र्स को काम के फीचर्स मिले। वाॅट्सऐप के इन्हीं फीचर्स में से एक खास फीचर है जिससे वाॅट्सऐप चैट सिर्फ आपके चेहरे से ही खुलेगी।
अक्सर ही ऐसी स्थिति बन जाती है जब हमें अपना फोन किसी और को काम से देना पड़ता है। ऐसे में यह चिंता भी रहती है कि कही वह व्यक्ति वाॅट्सऐप ओपन करके हमारी पर्सनल चैट्स ना देख ले। पर वाॅट्सऐप पर एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से हम अपनी पर्सनल वाॅट्सऐप चैट्स को इस तरह से लॉक कर सकते हैं कि वो सिर्फ हमारे चेहरे को स्कैन करने के बाद ही खुलेंगी।
सिर्फ आईफोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध है यह फीचर
कैसे ऐक्टिवेट करें वाॅट्सऐप का यह सिक्योरिटी फीचर?
आइए एक नज़र डालते है वाॅट्सऐप के इस फीचर को ऐक्टिवेट करने की आसान स्टेप्स पर।
Published on:
17 Aug 2021 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
