12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब WhatsApp मैसेज भेजकर कीजिए मनी ट्रांसफर वो भी बिल्कुल मुफ्त

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन शुरू कर दिया है जिससे अब WhatsApp चलाते हुए अपने दोस्तों को पैसे भी भेज सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 15, 2018

WhatsApp payments

अब WhatsApp मैसेज भेजकर कीजिए मनी ट्रांसफर वो भी बिलकुल मुफ्त

नई दिल्लीः अब तक आपको अगर अपने पैसे ट्रांसफर करने होते थे तो या तो हमे बैंक जाना पड़ता था या फिर कोई डिजिटल पेमेंट ऐप डाउनलोड करना पड़ता था। इसमें काफी समस्या होती थी। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके चहेते मैसेंजर WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन शुरू कर दिया है जिससे अब WhatsApp चलाते हुए अपने दोस्तों को पैसे भी भेज सकते हैं।

बता दें कि काफी समय से चर्चा हो रही थी कि WhatsApp अपना डिजिटल पेमेंट फीचर लॉन्च करने वाला है और अब ये फीचर यूजर्स के लिए मार्केट में आ गया है। इस फीचर को लॉन्च होने में थोड़ी देरी इसलिए हुई थी क्योंकि हाल ही में Facebook डाटा लीक विवाद में फंस गया था जिसके बाद WhatsApp के इस फीचर की सुरक्षा को लेकर कंपनी कोई रिस्क नहीं ले सकती थी और इसीलए लंबी टेस्टिंग के बाद इस फीचर को मार्केट में उतारा गया है।

जानें कैसे कर पाएंगे पैसों की ट्रांजैक्शन

बता दें कि WhatsApp का ये नया फीचर (UPI) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम पर काम करता है जिससे आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर तमाम बैंको को एक्सेस करने की पावर मिल जाती है। इससे आप ठीक उसी तरह से पैसों की लेनदेन कर पाएंगे जैसे किसी अन्य ऐप में करते हैं लेकिन इस फीचर से आप एक बारे में सिर्फ 5,000 रुपये ही सेंड कर सकते हैं। WhatsApp में ये नया फीचर आने के बाद अब लोगों को पैसों की लेनदेन करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बता दें कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐसे कई सारे ऐप्स मिल जाएंगे जिनसे आप आसानी से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इन ऐप्स में यूजर की जानकारियां कितनी सुरक्षित है ये बात कोई नहीं जानता है। ऐसे में किसी अनजान ऐप से पैसे ट्रांसफर करना खतरे से खाली नहीं होगा। बता दें कि WhatsApp के इस फीचर को काफी टेस्टिंग के बाद लांच किया गया है तो आप इसपर किसी अनजान ऐप से ज्यादा भरोसा दिखा सकते हैं।