
फोन नहीं बल्कि Xiaomi का ये डिवाइस बना लोगों की पहली पसंद, कम कीमत में धांसू फीचर्स
नई दिल्ली: अब तक आपने शाओमी के स्मार्टफोन्स ही चलाए होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाओमी ऐसे कई अन्य डिवाइस भी बनाता है जो स्मार्टफोन से बिलकुल अलग हैं। इन डिवाइसों में टूथब्रश से लेकर कुकर तक शामिल हैं। बता दें कि अब शाओमी ने कार चलाने वाले लोगों की सहूलियत के लिए एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो ड्राइविंग को आसान बना देता है। बता दें शाओमी का ये डिवाइस एक रियर व्यू मिरर है। लेकिन जरा ठहरिए क्योंकि ये कोई आम मिरर नहीं है बल्कि इसमें कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो ड्राइवर को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।
इस मिरर का नाम “Mi Rearview Mirror driving recorder” है। हर कार में पीछे देखने के लिए रियर व्यू कैमरा मिरर दिया जाता है जो कार को मोड़ने में सहूलियत देता है साथ ही आप इसमें पीछे से आने वाली कारों को भी देख सकते हैं। ये मिरर भी लगभग वैसा ही है लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपको आम रियर व्यू मिरर में नहीं मिलते हैं।
जाने क्या हैं इसके फीचर्स
Mi Rearview Mirror driving recorder में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले और पार्किंग मॉनिटर दिया गया है, साथ ही आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। यह डिवाइस वॉइस कमांड पर काम करता है। बता दें कि इस मिरर में कैमरा भी दिया गया है जिससे आप फोटो क्लिक करने के साथ इसे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। इसके अलावा मिरर में IMX323 इमेज सेंसर f/1.8 अपर्चर दिया जिससे लो लाइट में भी अच्छी क्वालिटी की फोटो और वीडियो कैप्चर की जा सकती है।
अगर आप भी इस डिवाइस को अपनी कार के लिए खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आपको लगभग 4,218 रुपए चुकाने पड़ेंगे। इसके लिए आपको रियर कैमरा अलग से खरीदना होगा। बता दें कि इसके रिवर्स कैमरा की कीमत 1,046 रुपए है।
Published on:
15 Jun 2018 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
