
अब Phone अनलॉक होने पर भी नहीं देख पाएगा कोई आपके पर्सनल फोटोज और वीडियोज
नई दिल्ली: आज अधिकतर स्मार्टफोन यूजर मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी भी यूजर्स के अनुभव को बेतर करने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है। हाल में ही कंपनी ने अपने प्लैटफॉर्म में नया फीचर विजिबिल्टी को जोड़ा है। इस नए फीचर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद पर्सनल फोटोज और वीडियोज को छुपा सकते हैं। कई बार व्हाट्सएप अकाउंट में ऐसे फोटोज और वीडियोज भेज दिए जाते हैं, जिसे आप किसी दूसरे को नहीं दिखाना चाहते हैं। लेकिन, कभी आपका कोई दोस्त या परिवार का कोई सदस्य जब आपसे आपका फोन मांगता है तो आप उस समय यह भुल जाते हैं कि फोटो गैलरी में निजी फोटोज हैं। ऐसे में फोन किसी दूसरे के हाथ लगते हीं उन फोटोज को कोई दूसरा देख लेता है। इसी समस्या से बचने के लिए व्हाट्सएप ने नयी फीचर जोड़ा है। आइए जानते हैं कि कैसे आप व्हाट्सएप के जरिए आए फोटोज और वीडियोज को छुपा सकते हैं।
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट में जाना होगा।
2. यहां आपको किसी भी कॉन्टैक्ट के चैट में जाना होगा।
3. अब आप ऊपर दिए गए राइट कॉर्नर पर क्लिक कर दें। इसके बाद आप व्यू कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपको कस्टम नोटिफिकेशन के नीचे मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन दिखाई देगा।
5. यहां आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस चैट की डाउनलोड हुई फाइल को फोन गैलरी में देखना चाहते हैं, जिसके लिए आपको ऑप्शन मिलेंगे पहला हां और दूसरा ना।
6. इसके बाद अगर आप फोनोज को गैलरी में नहीं देखना चाहते तो ना पर क्लिक कर दें।
Published on:
15 Sept 2018 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
