scriptWhatsapp New Feature: Whatsapp Voice Status Updates By Meta | Whatsapp Voice Status: वाट्सएप पर आया शानदार ऑडियो स्टेटस फीचर, जानिए लगाने का आसान तरीका | Patrika News

Whatsapp Voice Status: वाट्सएप पर आया शानदार ऑडियो स्टेटस फीचर, जानिए लगाने का आसान तरीका

locationजयपुरPublished: Jun 07, 2023 03:54:14 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

Whatsapp Voice Status Feature: पेरेंट् कम्पनी मेटा ने हाल ही में व्हाट्सअप पर एक नया फीचर लांच किया है। अभी तक यूज़र्स को व्हाट्सअप पर सिर्फ स्टेटस में फोटो और वीडियो ही लगा सकते थे लेकिन अब वाट्सएप स्टेटस पर नए फीचर के बाद वॉयस नोट भी लगा सकते हैं।

whatsapp_audio_status_feature.jpg

Whatsapp Voice Status Feature: पेरेंट् कम्पनी मेटा ने हाल ही में व्हाट्सअप पर एक नया फीचर लांच किया है। अभी तक यूज़र्स को व्हाट्सअप पर सिर्फ स्टेटस में फोटो और वीडियो ही लगा सकते थे लेकिन अब वाट्सएप स्टेटस पर नए फीचर के बाद वॉयस नोट भी लगा सकते हैं। कंपनी ने स्टेटस वाइस नोट फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है।

30 सेकंड का लगेगा ऑडियो स्टेटस
वाट्सएप स्टेटस पर अब फोटो-वीडियो के साथ ऑडियो का स्टेटस भी अपडेट होने लगा है। बता दें कि वाइस स्टेटस की जानकारी वाट्सएप ने कुछ महीनों पहले ही दी थी। यूजर्स को ये नया वाट्सएप स्टेटस काफी पसंद आ रहा है। वीडियो स्टेटस की तरह ऑडियो स्टेटस भी 30 सेकंड तक तक अपडेट कर सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.