
नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ( WhatsApp ) पिछले दो साल से अपने प्लेटफॉर्म के जरिए फैल रहे फेक ख़बरों और अफवाहों को रोकने के लिए कई नए फीचर्स ऐप कर रहा है। अब इसी कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड फीचर को रेल-आउट कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें रिसीव हुआ कोई मैसेज कई बार फॉरवर्ड किया गया है। रिपोर्ट की माने तो जल्द ही इस फीचर्स को सभी यूजर्स के अकाउंट पर जोड़ दिया जाएगा।
इस फीचर के आने के बाद यूजर्स आसानी से यह जान सकेंगे कि उनके पास आया हुआ कोई मैसेज पांच बार से ज्यादा बाद फॉरवर्ड किया जा चुका है। ऐसे कई बार फॉरवर्ड किए गए मैसेज के उपर डबल ऐरो आइकन से मार्क किया जाएगा, जो की एक संकेत होगा कि यह मैसेज पहले से ही कई बार फॉरवर्ड किया जा चुका है। इतना ही नहीं जब यूजर्स ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड करेंगे तब उन्हें कंपनी की तरफ से एक नोटिस भी मिलेगा। यह नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स को मिलेगा।
इससे पहले व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर फेक ख़बरों और गलत जानकारियों को रोकने के लिए कई फीचर्स को ऐड किया है। इनमें सबसे पहले कंपनी ने फॉरवर्ड किए गए मैसेज में फॉरवर्ड का आइकन जोड़ा था जिसकी मदद से यूजर्स को यह जानकारी मिल सके कि आया हुआ यह मैसेज फॉरवर्ड किया गया है। इसके बाद कंपनी ने फॉरवर्ड मैसेज की सीमा को घटा कर 5 कर दिया था।
Published on:
04 Aug 2019 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
