16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Xiaomi ने 5000 रुपए घटाई अपने सबसे महंगे फोन Mi Mix 2 की कीमत

Xiaomi Mi Mix 2 स्मार्टफोन 5000 रुपए की छूट के साथ अब 32999 रुपए में मिल रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 08, 2017

mi mix 2

Xiaomi Mi Mix 2

भारत में नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी का दर्जा हासिल कर चुकी चीन की कंपनी शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi Mix 2 की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ने इस हैंडसेट को इसी साल अक्टूबर में भारतीय मार्केट में उतारा था। कंपनी ने इस फोन को लगभग 37,999 रुपये की कीमत में उतारा था। इसी के साथ ही यह शाओमी ओर से पेश किया गया भारत में अब तक का सबसे महंगा फोन है। लेकिन अब इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट पर 5,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। हालांकि यह छूट एक लिमिटिड पीरियड के लिए है जिसमें आप इसे केवल 32,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।


एक्सचेंज आॅफर भी
इस हैंडसेट पर डिस्काउंट के अलावा 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को इसके लिए केवल 99 रुपये में 'फ्लिपकार्ट बाई बैक गारंटी' भी दी जा रही है। ईएमआई पर इस फोन को खरीदने वालों के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है जो 3,667 रुपये से शुरू है। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को इस फोन पर 10 फीसदी और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड यूजर्स को यह फोन लेने पर 5 फीसदी का इन्सटेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

बेजल लेस स्मार्टफोन
आपको बता दें कि सबसे महंगा होने के साथ ही Mi Mix 2 भारत में शाओमी का पहला बेजल-लेस स्मार्टफोन भी है। इसमें 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो और 1080X2160 पिक्सल का रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI8 पर काम करता है। इसके अलावा कंपनी की ओर से इस साल के अंत तक इस फोन के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट भी दिया जा रहा है।


कैमरा है खास
इसमें 2.4GHz का ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से और बढ़ाया जा सकता है। Mi Mix 2 स्मार्टफोन में 12MP का रीयर कैमरा दिया गया है जिसमें सोनी IMX386 सेंसर, f/2.0 अपर्चर, 4K विडियो रिकॉर्डिंग और ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश हैं। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा फेशल रिकग्निशन के साथ दिया गया है।

कनेक्टिविटी फीचर्स
इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ है। इसमें 3400mAH की बैटरी दी गई है जो क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग से लेस है। यह फोन 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC और USB Type C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आया है।