
28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 76 रुपये का प्लान किया लॉन्च
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी Bharti airtel ने नया प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 76 रुपये है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। हालांकि इस प्लान को रीचार्ज सिर्फ नए यूजर्स करा सकते हैं। अगर आप एयरटेल का सिम ले रहे हैं तो My Airtel App या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रीचार्ज करा सकते हैं।
Airtel के इस प्लान का नाम नया फर्स्ट रीचार्ज (FRC) है। इसी के साथ 76 रुपये वाला प्लान 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये वाले प्लान में शामिल हो गया है। एयरटेल के नए प्लान में यूजर्स को हर दिन 100 एमबी 2जी/ 3जी/4 जी डेटा मिलेगा। वहीं वॉयस कॉल के लिए 60 पैसे प्रति मिनट चार्ज करने पड़ेंगे।
इससे पहले Airtel ने 398 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसकी वैधता 70 दिनों की है और इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेगा। दरअसल कंपनी ने अपने 419 रुपये वाले प्लान को बंद करके नए पैक को पेश किया है। पहले Airtel अपने 419 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.4GB डेटा देता था जिसकी वैधता 75 दिनों की थी। लेकिन अब कंपनी ने डेटा बढ़ा दिया है साथ ही प्लान को भी सस्ता कर दिया है।
इसके अलावा Airtel के 169 रुपये वाला प्लान भी लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डाटा की सुविधा मिलती है। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड नेशनल कॉलिंग और रोजाना मुफ्त 100 मैसेज का भी लाभ मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।गौरतलब है कि अक्टूबर के बाद से एयरटेल के यूजर्स की संख्या में काफी कमी देखने को मिली है, जिसकी वजह से कंपनी कम कीमत वाले प्लान पेश कर रही है।
Published on:
04 Jan 2019 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
