scriptगर्मी के लिए बेस्ट AC, बेहतरीन कूलिंग के साथ बिजली की खपत होगी कम | Best AC in India 2020, How to save Electricity bill | Patrika News

गर्मी के लिए बेस्ट AC, बेहतरीन कूलिंग के साथ बिजली की खपत होगी कम

locationनई दिल्लीPublished: Jul 13, 2020 11:59:33 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Best AC in India 2020
बिजली बिल को कम करने के लिए खरीदें ये एसी
10 साल की कंप्रेसर वारंटी के साथ मिलेंगे कई बेनिफिट्स

Best AC in India 2020, How to save Electricity bill

Best AC in India 2020, How to save Electricity bill

नई दिल्ली। इन दिनों गर्मी से हर कोई परेशान है ऐसे में लोग अपने घरों में एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच बिजली बिल के अधिक आने से लोगों के घर का बजट खराब हो जाता है। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे एसी के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप गर्मी से भी बच जाएंगे और बिजली बिल भी कम आएगा।

Godrej GIC 12 BAH 8 GGQG 1 Ton NXW Inverter AC ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन है। इस split AC को भारत में सभी ई-कॉमर्स साइट पर बेचा जा रहा है। इसे 5-स्टार दिए गए हैं और कंपनी इस एसी पर 10 साल की कंप्रेसर वारंटी व 5 साल की condenser warranty दे रही है। इसकी कीमत 60,000 रुपये है।

Daikin FTKF50TV16U 1.5 Ton Inverter Air Conditioner एक 5 स्टार एसी है। इसकी कीमत 57,500 रुपये है और इसमें 767 annual units की बचत होगी। कंपनी का दावा है कि इस एसी की कूलिंग कैपिसिट काफी दमदार हैं। इसके साथ भी ग्रहाकों को 1 साल की comprehensive warranty और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी मिलेगी।

BSNL का यूजर्स को तोहफा, अब 26 जुलाई तक मिलेगा Work@Home प्लान का लाभ

LG BS-Q18HYZD 1.5 Ton AC को 5 स्टार रेटिंग दी गयी है। इसमें सलाना 1370 पावर यूनिट्स की खपत है। इसकी कीमत 70,000 रुपये है और 50 डिग्री पर भी बेहतरीन कूलिंग देता है। इसे ग्राहक ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं।

Blue Star Blue Star-5CNHW18PAFU 1.5 Ton AC को भी 5 स्टार रेटिंग दिया गया है। इसमें सालाना 839 यूजर्ट्स बिजली की खपत होती है। इसकी कीमत 50,500 रुपये है और इसपर कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी और 4 साल का कंप्रेसर वारंटी दिया गया है।

Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये एसी ई-शॉप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अमेजन पर इसकी कीमत 33,899 रुपये है। ग्राहक एसी को 1,596 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो