
Honor 8C की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें घटे हुए दाम
नई दिल्ली: Huawei की सब ब्रांड कंपनी हॉनर ने अपने Honor 8C स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इसके 4 जीबी रैम और32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है। honor 8c के इस वेरिएंट की कीमत पहले 11,999 रुपये थी, जिसे अब घटा कर 10,999 रुपये कर दी गई है। हालांकि इसके 64 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है, जिसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Honor 8C ऑफर्स
ग्राहक इस स्मार्टफोन को घटी हुई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं। इसकी खरीदारी पर कई ऑफर्स भी पेश किए गए हैं। जियो यूजर्स इस हैंडसेट की खरीदारी पर 4,450 रुपये का बेनिफिट उठा सकते हैं। इसके अलावा 100 जीबी डाटा मुफ्त में मिल रहा है। साथ ही एक्सिस बैंक के कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Honor 8C स्पेसिफिकेशंस
Honor 8C के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर काम करता है। इसमें 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि दोनों वेरिएंट के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
Honor 8C कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Honor 8C के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। दोनों ही तरफ एलईडी फ्लैश मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Published on:
09 Feb 2019 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
