scriptHonor Friendship Days Sale: आधी कीमत में बेचा जा रहा है Honor View 20 समेत अन्य हॉनर स्मार्टफोन | Honor Friendship Days Sale on Amazon India | Patrika News

Honor Friendship Days Sale: आधी कीमत में बेचा जा रहा है Honor View 20 समेत अन्य हॉनर स्मार्टफोन

locationनई दिल्लीPublished: Jul 27, 2019 12:09:44 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Honor Friendship Days Sale शुरू
Amazon पर 29 जुलाई तक चलेगी सेल
Axis Bank से भुगतान करने पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर

Honor Friendship Days Sale

नई दिल्ली: Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने हॉनर फ्रेंडशिप डेज सेल ( Honor Friendship Days Sale ) का आयोजन किया है। इसका आगाज Amazon पर हो गया है जो 29 जुलाई तक चलेगी। इस सेल के दौरान हॉनर ब्रांड के स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट और शानदार ऑफर मिल रहे हैं। इसके अलावा Axis Bank के क्रेडिट व डेबिट कार्ट से भुगतान करने पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

honor view 20 के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 25,999 रुपये में बेचा जा रहा है , जबकी इस फोन को 37,999 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा था। वहीं हैंडसेट के 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 31,999 रुपये में बेचा जा रहा है , जबकि वैसे 45,999 रुपये में बेचा जाता है। साथ ही फोन पर एक्सिस बैंक कार्ड पर डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। इसमें 6.4 इंच फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है और फोन में Kirin 980 octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल है। हैंडसेट एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड Magic UI पर रन करता है। फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल और 78 डिग्री वाइड फील्ड व्यू का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 25 मेगापिक्सल कैमरा है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें

Noble Skiodo ने भारत में 2 नए Smart TV किए लॉन्च, कीमत महज 6,799 रुपये

honor play के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। वहीं 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले है और 2.36GHz Kirin 970 AI चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android Oreo v8.1+EMUI v8.2 सिस्टम पर काम करता है। पावर के लिए 3750mAH की बैटरी दी गयी है।

honor 10 lite के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम वेरिएंट 11,999 रुपये में खरीदे का मौका दिया जा रहा है। इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉम किरिन 710 प्रोसेसर का यूज है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर स्मार्टफोन काम करता है। फोटोग्राफी के लिए बैक में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल में Honor 8X और Honor 8C पर 1,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो