
Honor play को आज भारत में किया जाएगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर
नई दिल्ली:Honor ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन honor play को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव सेल अमेजन इंडिया पर आज शाम 4 बजे से की जाएगी।इससे पहले इसकी लॉन्चिंग चीन में की जा चुकी है। यह हैंडसेट में 6.3 इंच HD+ (2340×1080 पिक्सल्स) डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 19.5:9 है।
हैंडसेट के फीचर की बात करें तो इसे 4GB और 6GB रैम में पेश किया जा रहा है और इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी जा रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। फोन के टॉप में नाच दिया गया है।
Honor Play में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट है। फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है और पावर के लिए 3,750mAh की बैटरी दी गयी है। यह स्मार्टफोन EMUI 8.1 पर चलता है, जो एंड्रॉइंड 8.1 ओरियो पर बेस्ड है। बता दें कि इस फोन को गेमिंग के दिवानों को देखते हुए बनाया गया है।
फिलहाल भारत में Honor Play के 4 जीबी रैम की कीमत Rs 19,999 और 6 जीबी रैम की कीमत Rs 23,999 रुपये रखी गयी है।हालांकि चीन में 4GB रैम की कीमत RMB 1,999 (लगभग 21,300 रुपये) और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत RMB 2,399 (करीब 24,300 रुपये) रखी गयी है।
गौरतलब है कि हॉनर ने हाल ही में Honor 9N को भारत में लॉन्च किया गया था। फोन को 3GB RAM के साथ 32GB स्टोरेज, 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज और 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है और फोन के ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है।
Updated on:
06 Aug 2018 01:45 pm
Published on:
06 Aug 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
