
BSNL के इस प्लान के आगे Jio तो क्या Airtel भी हो जाएगा पीछेे, मिलेंगे ये बड़े फायदे
नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने बाद मानो ऑफर्स की अंबार सी आ गई है। हर कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर से बेहतर प्लान सस्ते में दे रही है। अब कंपनियां अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए अपने प्लान में बदलाव कर रही है। इस कड़ी में अब भारतीय संचार निगम (BSNL) ने अपने प्लान में बदलाव किया है।
कंपनी ने अपने पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है। यह बदलाव उन यूजर्स के लिए किया गया है जो ज्यादा से ज्यादा एसएमएस करना पसंद करते हैं। बीएसएनएल ने अपने 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है। अब इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 100 एसएमएस की सुविधा देगी। आपको बता दें, इससे पहले इस प्लान में यह सुविधा नहीं थी। कंपनी का यह पोस्टपेड प्लान केवल चेन्नई और तमिलनाडु वाले सर्कल में ही उपलब्ध है। हालांकि, इस प्लान को जल्द ही पूरे भारत में लागू करने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि बीएसएनएल ने हाल में ही अपना नया प्लान 27 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान में प्री-पेड यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 1 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है। कंपनी ने अपना यह प्लान देशभर के ग्राहकों के लिए पेश किया है , लेकिन दिल्ली और मुंबई के यूजर्स इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं। बता दें कि यह प्लान 6 अगस्त यानी कल से शुरू होने वाला है।
Published on:
05 Aug 2018 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
