
8 से लेकर 49 रुपये में Jio और Airtel दे रहे हैं ये धमाकेदार फायदें, पढ़ें खबर और उठाएं फायदा
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए 50 रुपये से भी कम का प्लान पेश किए हुए हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं रिलायंस जियो और एयरटेल के उन प्लान्स के बारे में, जिनकी कीमत 50 रुपये से भी कम है। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी कम कीमत में ज्यादा फायदा दे रही है।
Jio 19 रुपये प्लान
कंपनी के इस प्लान की वैधता केवल एक दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा 0.15जीबी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 20 एसएमएस की सुविधा और जियो ऐप का मुफ्त एक्सेस मिलता है।
Jio 49 रुपये प्लान
कंपनी के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 50 एसएमएस रोज करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। अगर यूजर 1 जीबी की सीमा पार कर लेता है तो उसे 64 केबी प्रति सेकेंड्स की दर से डाटा स्पीड की सुविधा मिलती है। ध्यान रहे, कंपनी का ये प्लान केवल जियो फोन यूजर्स के लिए है।
एयरटेल के 50 रुपये से कम के प्लान की बात की जाए तो कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए कई सारे प्लान्स पेश कर चुकी है। जिनमें 8, 9, 18, 23, 24, 29 और 47 रुपये के प्लान्स शामिल हैं। जानते हैं इनमें से कौन सा प्लान आपके लिए ज्यादा बेहतर है।
Airtel 8, 9, 18 रुपये प्लान
कंपनी के 8 रुपये वाले प्लान की वैधता 56 दिनों की है जिसमेें यूजर्स को लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 35 पैसे प्रति मिनट देने होंगे। वहीं, 9 रुपये वाले प्लान की वैधता एक दिन की है जिसमें यूजर्स को 100 एमबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। एयरटेल के 18 रुपये वाले प्लान की वैधता 2 दिनों की है जिसमें यूजर्स को 100एमबी 2जी/3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है।
Airtel 23,24,28,29 रुपये प्लान
एयरटेल के 23 रुपये वालेे प्लान में यूजर्स को 200एमबी 2जी/3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस करने को मिलता है। इस प्लान की वैधता 2 दिनों की है। वहीं, 24 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है जिसमें यूजर्स कोे 200एमबी 2जी/3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। कंपनी के 29 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 150एमबी 3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Airtel 47 रुपये प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 500एमबी 2जी/3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 125 मिनट फ्री लोकल,एसटीडी और रोमिंग कॉल करने की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही 50 फ्री एसएमएस मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Published on:
05 Aug 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
