31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio ने यूजर्स को दिया झटका ! बंद किया 1 रुपये वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान

Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर है। कंपनी ने अपना सबसे सस्ता 1 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की समय सीमा के साथ 100 एमबी डेटा ऑफर किया जाता था।

less than 1 minute read
Google source verification
jio.jpg

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता 1 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस सस्ते रिचार्ज प्लान को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। आपको बता दें कि लॉन्च के समय कंपनी एक रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 30 दिनों के लिए 100MB हाई-स्पीड डेटा ऑफर करती थी। कुछ समय बाद कंपनी ने प्लान को अपडेट करके 1 दिन की वैधता के साथ 10MB हाई-स्पीड डेटा देना शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़ें : मुफ्त में पाना चाहते हैं Amazon Prime की मेंबरशिप ? अपनाएं ये आसान तरीके

जियो ने नहीं बताया प्लान हटाने का कारण:

रिलायंस जियो ने 1 रुपये वाले प्लान को अपने प्रीपेड प्लान्स चार्ट से हटाने के पीछे विशिष्ट कारण नहीं बताया है। संभव है कि कंपनी ने टेस्टिंग के लिए प्लान को उतारा होगा। माना जा रहा है कि टेलीकॉम ऑपरेटर केवल यह जांचना चाहता था कि ग्राहकों को ऐसे डेटा प्लान पसंद हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें : Assembly Election 2022: मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं Voter iD Card, स्टेप बाय स्टेप फॉलो ये प्रोसेस

Reliance Jio Happy New Year offer:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर पेश किया था। इस प्लान की कीमत 2,545 रुपये है। इस प्रीपेड प्लान में आपको 336 दिन की वैधता दी जाएगी। इसके अलावा प्रीपेड प्लान में रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं यूजर्स प्लान में जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी ऐप का उपयोग मुफ्त में कर पाएंगे।