13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4,399 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ Micromax Bharat Go, खरीदने पर मिलेगा 2000 का कैशबैक

Micromax Bharat Go की कीमत भारत में 4,399 रूपये है। वहीं Airtel की साझेदारी के साथ यूज़र को 2,000 रूपये का कैशबैक मिलेगा।

2 min read
Google source verification
phone

4,399 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुआ Micromax Bharat Go, खरीदने पर मिलेगा 2000 रूपये का कैशबैक

नई दिल्ली: भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी Micromax ने भारत में अपना नया बज़ट स्मार्टफोन Micromax Bharat Go लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट कंपनी का पहला ऐंड्रॉयड गो स्मार्टफोन है, जिसे सबसे पहले MWC 2018 में देखा गया था। इस स्मार्टफोन को काफी पहले ही लॉन्च करना था लेकिन किसी कारण वश इस हैंडसेट की लॉन्चिंग देरी में की गई। कंपनी ने इस हैंडसेट के लिए Airtel से साझेदारी की है। जिसका पूरा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। बता दें, Bharat Go की कीमत भारत में 4,399 रूपये है। वहीं Airtel की साझेदारी के साथ यूज़र को 2,000 रूपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह ग्राहकों को 2,399 रूपये की कीमत में यह हैंडसेट मिल जाएगा।

Micromax Bharat Go यह हैंडसेट Airtel की 'मेरा पहला स्मार्टफोन' मुहिम का हिस्सा है।

यह भी पढ़े: कहीं आपका Smartphone नकली तो नहीं, ऐसे करें चेक

Micromax Bharat Go फीचर्स व स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम स्पोर्ट करने वाले इस डिवाइस में 4.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। Bharat Go में मीडियाटेक एमटी 6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर है। रैंम 1 जीबी जिसे साथ देते हैं माली-टी720 एमपी1 जीपीयू। इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी का है। Micromax Bharat Go की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है।

यह भी पढ़े: गर्मी से है परेशान तो यहां से खरीदे 5 स्टार AC मात्र 15000 रुपए में, बस करना होगा ये

Micromax Bharat Go कैमरा
हैंडसेट के फ्रंट और बैक में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजू़द है। साथ ही दोनों कैमरे फ्लैश स्पोर्ट के साथ आते हैं। 6-7 घंटे तक चलने के दावे के साथ 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।इस हैंडसेट की बैटरी को देखा जाए तो इसकी बैटरी काफी अच्छी है। स्टैंडबाय टाइम 170-180 घंटे का है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और हेडफोन जैक सपोर्ट है। स्मार्टफोन का वजन 130 ग्राम है।

यह भी पढ़े: लॉन्चिंग से पहले Xiaomi Mi 8 की जानकारी लीक, इस दिन होगा Smartphone लॉन्च