
3,499 की कीमत में Micromax ने लॉन्च किया ये धाकड़ स्मार्टफोन, आज है पहली सेल
नई दिल्ली:Micromax ने अपने नए स्मार्टफोन Micromax Spark Go को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत बेहद ही कम है। Micromax Spark Go की पहली सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आज से की जाएगी। यह स्मार्टफोन ग्राहकों को सिल्वर और रोज कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Micromax Spark Go के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन में स्प्रेडट्रम एससी 9832E चिपसेट के साथ माली टी720 जीपीयू इंटीग्रेटेड का इस्तेमाल किया गया है। Micromax Spark Go को 1 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है और इसमें 8 जीबी स्टोरेज मौजूद है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
वहीं फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये दोनों कैमरे फ्लैश लाइट के साथ हैं। पावर के लिए फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 145x72.8x9.7 मिलीमीटर है।
इस स्मार्टफोन का मार्केट कीमत 3,999 रुपये हैं, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 3,499 रुपये में बेचा जा रहा है। Micromax ने इस फोन के लिए Reliance Jio के साथ साझेदारी की है। इसके तहत ग्राहकों को फोन खरीदने पर 25 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा मिलेगा। 198 रुपये या 299 रुपये के 5 रीचार्ज कराने पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।
Published on:
26 Oct 2018 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
