20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MWC 2022: Oppo ने शानदार चार्जर किया पेश, केवल 9 मिनट में फुल चार्ज कर देता है स्मार्टफोन की बैटरी

MWC 2022 इवेंट में Oppo ने एक खास फास्ट चार्जर पेश किया है, जिसने केवल 9 मिनट में 4500 एमएएच की बैटरी को फुल चार्ज करके नया रिकॉर्ड बनाया है। माना जा रहा है कि इसके आने ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार में कॉम्टिशन बहुत बढ़ जाएगा।

2 min read
Google source verification
oppo_charger.jpg

OPPO CHARGER

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 (MWC 2022) इवेंट में फास्ट चार्जिंग में क्रांति लाने वाला फास्ट चार्जर पेश किया है। कंपनी ने डेमो के दौरान 4500 एमएएच की बैटरी वाले डिवाइस को केवल 9 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज करके नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि इससे पहले शाओमी ने MWC 2021 में 150 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर पेश किया था।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: अपने घर को बनाना चाहते हैं Smart Home, खरीदें ये किफायती गैजेट्स, आपके हर काम को बनाएंगे आसान

ओप्पो के मुताबिक, चार्जर में 240 वॉट सुपरवूक की पावर है। इस चार्जर ने केवल 9 मिनट में 4500 एमएएच की बैटरी वाले स्मार्टफोन को 1 से 100 प्रतिशत चार्ज कर दिखाया है। कंपनी का कहना है कि यह तकनीक पूरी तरह से सेफ है और जल्द ही इसे यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा। चार्जिंग के दौरान फोन बिल्कुल भी गर्म नहीं हुआ है।


Battery Health Engine से उठाया पर्दा :

ओप्पो ने नए चार्जर में Battery Health Engine का सपोर्ट दिया है। यह बैटरी हीलिंग तकनीक है, जो चार्जर और फोन की बैटरी को जरा-सा भी नुकसान नहीं पहुंचने देती है। इसके अलावा यह तकनीक बैटरी के इलेक्ट्रिक पोटेंशियल को ट्रैक करने के साथ इंटरनल पार्ट्स को ऑप्टिमाइज करती है।

ये भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: इन किफायती रिचार्ज प्लान्स में दी जाती है Disney+ Hotstar की Free सब्सक्रिप्शन, मिलते हैं कई बेनेफिट्स

Oppo Find X5 Lite:

बता दें कि ओप्पो ने फाइंड एक्स 5 लाइट स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 480 यूरो यानी करीब 40,500 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसमें MediaTek Dimensity 900 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा ओप्पो फाइंड एक्स 5 लाइट में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।