जयपुरPublished: Sep 06, 2023 09:24:51 pm
जमील खान
Huge Discount On Samsung Galaxy A34 And A54 5G :सैमसंग ने बुधवार को गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी स्मार्टफोन पर नए ऑफर्स की घोषणा की जो अब भारत में उपभोक्ताओं के लिए 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। 30,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुए गैलेक्सी ए34 को अब उपभोक्ता 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
Huge Discount On Samsung Galaxy A34 And A54 5G :सैमसंग ने बुधवार को गैलेक्सी ए54 5जी और गैलेक्सी ए34 5जी स्मार्टफोन पर नए ऑफर्स की घोषणा की जो अब भारत में उपभोक्ताओं के लिए 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। 30,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुए गैलेक्सी ए34 को अब उपभोक्ता 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। संशोधित कीमत में 2,000 रुपए का तत्काल कैशबैक और आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 2,000 रुपए का अतिरिक्त बैंक कैशबैक शामिल है।