scriptOneplus 6T की लॉन्चिंग से पहले रिटेल बॉक्स लीक, यहां जानिए कीमत | oneplus 6t retail box leaked online | Patrika News

Oneplus 6T की लॉन्चिंग से पहले रिटेल बॉक्स लीक, यहां जानिए कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 05, 2018 02:13:21 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Oneplus अक्टूबर में Oneplus 6 का अपग्रेडेड वर्जन Oneplus 6T लॉन्च करने वाला है।इससे पहले फोन रिटेल बॉक्स इंटनेट पर वायरल हो गया है।

oneplus

Oneplus 6T की लॉन्चिंग से पहले रिटेल बॉक्स लीक, यहां जानिए कीमत

नई दिल्ली: OnePlus अक्टूबर में Oneplus 6 का अपग्रेडेड वर्जन oneplus 6t लॉन्च करने वाला है।इससे पहले फोन रिटेल बॉक्स इंटनेट पर वायरल हो गया है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि फोन के नीचले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। इससे पहले खबर आ रही थी कि कंपनी ने इसकी बिक्री के लिए T-Mobile के साथ डील किया है। कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि Oneplus 6T की कीमत 550 डॉलर (38000 रुपये) हो सकती है।
यह भी पढ़ें

10,000 से कम कीमत में 16MP कैमरे वाले ये शानदार Smartphone

गौरतलब है कि भारत में Oneplus 6 को मई में लॉन्च किया गया था और Oneplus 6 के तीनों वेरिएंट की एक्सक्लूसिव सेल अमेजन इंडिया पर की गयी थी। ऐसे में मान सकते हैं कि Oneplus 6T की भी एक्सक्लूसिव सेल अमेजन इंडिया पर की जा सकती है। बता दें कि Oneplus 6 के 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की 43,999 रुपये रखी गयी है।
यह भी पढ़ें

Xiaomi Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Oneplus 6 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.28 इंच फुल HD+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। गौरतलब है कि Oneplus 6 को यूजर्स ने खास पसंद किया है और भारत में पहली सेल के दौरान आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। ऐसे में माना जा रहा है Oneplus 6T भी यूजर्स को बेहद पसंद आने वाला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो