
भारत में Oppo R17 Pro की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत
नई दिल्ली:Oppo ने अपने R17 Pro स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के दौरान स्मार्टफोन की कीमत 45,990 रुपये थी, जिसमें 6,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को अब 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इसमें दिया गया कैमरा है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और कैमरा के बारे में…
oppo r17 pro स्पेसिफिकेशंस
इस हैंडसेट में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 19.5:9 है। डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 710 SoC पर आधारित है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। पावर के लिए फोन में 3,700एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Oppo R17 Pro कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल सेंसर अपर्चर f/1.5 के साथ दिया गया है, दूसरा 20-मेगापिक्सल सेंसर कैमरा और तीसरा 3D TOF डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में यूल सिम-कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और 4G LTE के साथ VoLTE दिया गया है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।
Published on:
01 Mar 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
