scriptOppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F की कीमत में 2000 रुपये की कटौती, जानिए फीचर्स | Oppo Reno 2Z Oppo Reno 2F price cut in India | Patrika News

Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F की कीमत में 2000 रुपये की कटौती, जानिए फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2019 11:36:10 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F स्मार्टफोन के दाम में 2,000 रुपये की कटौती
हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर का इस्तेमाल है

Oppo Reno 2Z Oppo Reno 2F price cut new price specifications

नई दिल्ली: Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F स्मार्टफोन के दाम में 2,000 रुपये की भारी कटौती की गई है। नए कीमत के साथ स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया है। इसकी जानकारी सबसे पहले मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम से मिली है। Oppo Reno 2Z के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कटौती के बाद फोन को 27,990 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं Oppo Reno 2F को 23,990 रुपये में बेचा रहा है, जबकि लॉन्चिंग कीमत 25,990 रुपये रखी गयी थी।

Oppo Reno 2Z specifications

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के फ्रंट व बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC 3.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। वहीं 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

सुरक्षित नहीं है Uber की सेल्फ ड्राइविंग कार, टेस्टिंग के दौरान सामने आई ये खामी

Oppo Reno 2F specifications

इसमें 6.53 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के रियर व फ्रंट में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट Android 9 Pie पर चलता है जो ColorOS 6.1 पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो जो वूक 3.0 फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। ओप्पो रेनो 2एफ के रियर में चार कैमरे हैं, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस कैमरा सेटअट है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो