17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oppo Reno Ace चीन में 10 अक्टूबर को होगा लॉन्च, मिलेगी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

कंपनी ने 10 अक्टूबर को चीन में एक ईवेंट का आयोजन किया है Oppo Reno Ace में स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट होगा

less than 1 minute read
Google source verification
renonew.jpg

नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ( Oppo ) अपने Reno 2 सीरीज को चीन में लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने 10 अक्टूबर को एक ईवेंट का आयोजन किया है। इस दौरान कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप Oppo Reno Ace को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इसमें दिया गया 65W का फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी है।

यह भी पढ़ें: अब Youtube म्यूजिक विडियोज पर ऑर्गेनिक प्लेज के व्यूज के आधार पर रैंक मिलेगा

Oppo Reno Ace

रिपोर्ट की माने तो इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855प्लस चिपसेट होगा। इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी। साथ ही यह 5जी को सपोर्ट करेगा। हालांकि इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी।

यह भी पढ़ें: मात्र 4 मिनट में ही बिक गए 64MP कैमरा वाले Realme XT के सारे यूनिट्स, दूसरी सेल 30 सितंबर को

Oppo Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F

बता दें कंपनी ने पिछले महीने ही भारत में Oppo Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। इनमें से Reno 2Z को एक बार सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, Reno 2 की सेल 20 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि इनमें से Reno 2F को नवंबर में उपलब्ध कराया जाएगा। Reno 2 और Reno 2Z को ग्राहक क्रमश: 36,990 और 29,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में क्वॉर्ड कैमरा सेटअप, सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:Weekly Recap: बस एक क्लिक में जानें iPhone 11 सीरीज की लॉन्चिंग से लेकर 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन के बारे में